शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

व्हाट्सएप से सावधान, नंबर को कर सकता है बैन

व्हाट्सएप से सावधान, नंबर को कर सकता है बैन     

अखिलेश पांडेय       

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मेसेजिंग एप की अगर बात करें तो शायद ही व्हाट्सएप्प के समकक्ष कोई दूसरा एप होगा। मैटा के इस एप को रोज लाखों की संख्या में लोग इस्तेमाल करते है। सुरक्षा के नज़र से भी अगर देखा जाए तो व्हाट्सएप को एक सुरक्षित एप माना जाता है। लेकिन, आप दिनभर में कई ऐसे काम व्हाट्सएप पर करते है। जिस कारण व्हाट्सएप आपके नंबर को बैन कर सकता है। इसलिए आपसे भी यही अनुरोध है कि अगर आप ये सारे काम व्हाट्सएप पर करते है तो आपको सुधर जाने की जरुरत है। व्हाट्सएप ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि अगर टर्म एंड कंडीशन का पालन नहीं किया जाता है और इसका उल्लंघन किया जाता है तो व्हाट्सएप उस अकाउंट को बिना जानकारी दिए बैन कर सकता है। आइए अब बताते है कि व्हाट्सएप पर आपको किन चीजों से खुद को बचाना है। 

अगर आप एप के मदद से बड़ी संख्या में जानकारी जुटाने की कोशिश करते है तो आप मुसीबत को बुला रहे है। ऑटोमेटेड और मैन्युअल टूल्स के सहयोग से अगर आप किसी दुसरे यूजर के बारे में जानकारी इकट्ठा करते है वो भी बिना उसकी जानकारी के तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है।अगर आप व्हाट्सएप्प के ज़रिये वायरस या मालवेयर वाली कोई फाइल भेज रहे है तो आपको अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है। एप ने अपनी पॉलिसी  में इसपर सख्त पाबंदी लगाई हुई है।अज्ञात नंबर पर मेसेज करने या किसी ग्रुप में किसी अननोन यूजर को जोड़ने से आपका अकाउंट बैन हो सकता है। हालांकि ऐसा सिर्फ एक बार करने पर नहीं होता है। अगर किसी यूजर ने आपके खिलाफ रिपोर्ट की तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। फर्जी अकाउंट बनाने की वजह से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। 

व्हाट्सएप का मॉडिफाइड वर्जन इस्तेमाल करने की वजह से भी आप बैन हो सकते हैं। मल्टीपल ग्रुप बनाने के लिए आपको ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। व्हाट्सएप के मुताबिक, बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज का यूज करने की वजह से भी आप बैन हो सकते हैं। आपके मैसेज से परेशान होकर कोई यूजर इसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...