सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

'अंतरराष्ट्रीय' यात्री उड़ानों के निलंबन को बढ़ाया

'अंतरराष्ट्रीय' यात्री उड़ानों के निलंबन को बढ़ाया    

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को ‘‘अगले आदेश तक” बढ़ा दिया गया है।  इससे पहले 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद 23 मार्च, 2020 से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। इसके बाद गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को एक परिपत्र में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने भारत से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया है।” परिपत्र में कहा गया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों तथा डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
इससे पहले सरकारी सूत्रों से खबर आई थी कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें  15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं और इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। लेकिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...