सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील    

अखिलेश पांडेय         

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक गर्भवती महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने सिर में कील ठोक ली है। दरअसल, किसी ढोंगी बाबा ने बताया था कि अगर वह अपने सिर में कील ठोक लेती है, तो वह एक लड़के को जन्म देगी। दर्द से कराह रही थी महिला। महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर हैदर खान ने बताया कि पहले तो महिला ने खुद से कील निकालने की कोशिश, जब उससे कील नहीं निकली तो वह अस्पताल में पहुंची। उन्होंने कहा कि कील निकालते वक्त वह पूरी तरह से होश में थी लेकिन बहुत दर्द में थी।

डॉक्टर ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है और वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा कि सिर में कील को ठोकने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। पांच सेंटीमीटर तक सिर में घुस गई थी कील। एक एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में ठोका था, हालांकि शुक्र की बात यह है कि कील उसके दिमाक तक नहीं पहुंची थी। महिला ने शुरू में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसने अंधविश्वास के चक्कर में खुद के सिर में कील ठोक ली है। इस मामले को लेकर पेशावर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी महिला को यह सलाह दी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...