बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

गोलीकांड केस में होमगार्ड की संलिप्तता उजागर हुईं

गोलीकांड केस में होमगार्ड की संलिप्तता उजागर हुईं    

संदीप मिश्र        

पीलीभीत। बीयर बार में हुए गोलीकांड के केस में एक होमगार्ड की भी संलिप्तता उजागर हुई है। वह भी घटना की रात मौके पर मौजूद था और झगड़े में शामिल रहा। छानबीन के दौरान होमगार्ड के होने के साक्ष्य सामने आए हैं। इसे लेकर अब कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम विस्तृत जानकारी जुटा रही है। ऐसे में होमगार्ड की मुश्किल भी बढ़ सकती हैं। मुख्य आरोपी के एक करीबी दोस्त की गिरफ्तारी को भी कई जगह दबिशें दी गई, लेकिन अभी सफलता नहीं मिल सकी है।टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहा के पास स्थित मीनार बार में आठ फरवरी की रात घटना हुई थी। 

पूर्व चेयरमैन के भतीजे मोहल्ला डोरीलाल के निवासी विवेक अग्रवाल ने ठेकेदार मोहल्ला अशरफ खां निवासी कासिफ के सीने में तमंचे से गोली मार दी थी। सुनगढ़ी थाने में ठेकेदार के पिता यामीन खां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद सुनगढ़ी पुलिस पर साक्ष्य संकलन में लापरवाही के आरोप लगे तो विवेचना कोतवाली स्थानांतरित कर दी थी। मुख्य आरोपी विवेक, उसके भाई अमन समेत चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश है। इन दोनों में एक होमगार्ड है। उसकी घटना में संलिप्तता उजागर होने पर पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। घटना की रात शोर मचा रहा था कि एक सिपाही भी मुख्य आरोपी के पक्ष में पहुंचा था। 

अब माना जा रहा है कि होमगार्ड को ही सिपाही समझ लिया गया होगा। होमगार्ड कौन है और कहां का रहने वाला है। इसके बारे में छानबीन तेज कर दी गई है। इसके अलावा दूसरा युवक, जिसकी पुलिस को तलाश है, वह मुख्य आरोपी का करीबी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम की मदद से दबिशें दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...