मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी
विजय भाटी             
गौतमबुद्ध नगर। आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका बजट सदाबहार है। इन दिनों ऐसे लोग आयकर विभाग के निशाने पर है। नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आरएन सिंह के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
दरअसल, आरएन सिंह का बेटा अपने घर की बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है। ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं। आयकर विभाग ने यहां तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि पैसा किसका है। अभी तलाशी अभियान जारी है। इस वॉल्ट में 650 लॉकर बताये जा रहे हैं।
आरएन सिंह यूपी में डीजी अभियोजन रह चुके हैं। उनका कहना है कि ये फर्म उनका बेटा चलाता है, वो कमीशन बेस पर लॉकर किराये पर देता है, उनके भी 2 लॉकर इसमें हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं निकला।
छापेमारी के दौरान पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मैं फिलहाल अपने गांव में था, मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की टीम जांच करने आई है तो मैं तुरंत यहां आ गया, मैं एक आईपीएस अफसर रहा हूं, मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं, मेरा बेटा प्राइवेट लॉकर रखने का काम करता है जो कि बेसमेंट में है।
पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मेरा बेटा लॉकर किराये पर देता है, जैसे बैंक देते हैं। वह बैंक से ज्यादा सुविधा देता है, इसमें हमारे दो लॉकर निजी है।अंदर जांच चल रही है, लगभग सभी लॉकर चेक कर लिए गए हैं, जो भी मिला है उसका सारा ब्यौरा हमारे पास है। घर के कुछ जेवरात टीम को मिले है, हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...