रविवार, 27 फ़रवरी 2022

32 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए बस की व्यवस्था

32 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए बस की व्यवस्था 

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। यूक्रेन से एक विशेष विमान के जरिये रविवार को दिल्ली पहुंचे। गुजरात के 32 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने एक बस की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी। भारत ने रूसी सेना के अभियान के बीच यूक्रेन में फंसे हुए अपने नागरिकों को निकालने की शुरुआत शनिवार को की थी। एयर इंडिया की पहली उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 219 लोगों को लेकर उसी दिन शाम को मुंबई पहुंची थी।

अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की दूसरी उड़ान 250 लोगों को लेकर रविवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे गुजरात के 32 विद्यार्थी निकासी उड़ान से रविवार को सुरक्षित नई दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्हें राज्य वापस लाया जा रहा है। कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि, इन विद्यार्थियों को नई दिल्ली में गुजरात की आवासीय आयुक्त आरती कंवर के मार्गदर्शन में गुजरात भवन ले जाया गया। वहां से उन्हें सड़क परिवहन विभाग की वॉल्वो बस के जरिये गुजरात लाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, राज्य सरकार ने इससे पहले शनिवार को यूक्रेन से मुंबई पहुंचे गुजरात के 44 विद्यार्थियों को लाने के लिए दो बसों की व्यवस्था की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि रविवार दोपहर को एक और विशेष विमान नई दिल्ली पहुंचा है, जिसमें भी गुजरात के कुछ छात्र मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...