शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

अभिनेत्री ने चम-चमाती साड़ी में वीडियो शेयर किया

अभिनेत्री ने चम-चमाती साड़ी में वीडियो शेयर किया    

कविता गर्ग     
मुंबई। टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री मोनी रॉय को फोलोवर्स काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनको काफी लोग फॉलो करते है। हाल ही में उन्होंने अपने लॉंग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद मोनी रॉय और भी ज्यादा निखर गईं हैं। इस बात का सबूत उनके हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में दिख रहा है। वहीं, एक वीडियो में भी उनकी खुबसुरती को देख लोग यही कह रहे हैं। 
इस वीडियो में एक्ट्रेस ट्यूब टॉप के साथ चम-चमाती साड़ी में बेहद दिलकश लग रहीं हैं। सामने आए इस वीडियो में मोनी रॉय चमचमाती चॉकेलेटी कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रहीं है। इस प्लेन साड़ी के साथ मौनी ने ट्यूब टॉप पहना है। जिस पर मोती जड़े हुए हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने मांग टीका भी लगाया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि मोनी रॉय का ये वीडियो मुंबई फिल्म सिटी स्टूडियो का है। वीडियो में मौनी कैमरे पर पोज देने के बाद वैनिटी वैन में जाती हुई नजर आईं।इससे पहले मोनी रॉय पति सूरज नाईबंर के साथ सदगुरु के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं थीं। 
इस मुलाकात का वीडियो मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में मौनी सद्गुरु का आशीर्वाद लेते हुए दिखीं। इसके साथ ही उनके आश्रम को घूमते हुए भी नजर आईं।इसके अलावा मौनी ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाती नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘घर वहां है जहां पर दिल है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी के साथ गोल्ड की हैवी ज्वैलरी पहनी हुई हैं। जिसमें वो कभी काउच पर बैठकर पोज देती नजर आईं तो कभी सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज देती हुई दिखाई दीं। मौनी रॉय ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से सूरज नांबियार संग शादी की। एक्ट्रेस ने गोवा में 27 जनवरी को सात फेरे लिए। इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...