फोटोशूट में व्यस्त मां, पानी में डूबकर बेटे की मौत
सुनील श्रीवास्तव
बैंकॉक। मौत को लेकर विभिन्न प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। छोटी-छोटी गलतियां का भारी नुकसान झेलना पड़ा जाता है। ऐसा ही एक मामला थाईलैंड से सामने आया है कि बच्चें को स्वीमिंग पूल के पास खड़ा कर अपने महिला फोटोशूट कराने में इतनी व्यस्त हो गई कि उसने अपने बेटे को खो दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार थाईलैंड के पटाया शहर में एक परिवार पार्टी कर रहा था, जिसमें बहुत सारे गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला मॉडल स्विमिंग पूल के निकट फोटोशूट कराने में व्यस्त थी।
इसी दौरान उनके पीछे एक मासूम बच्चा एक विला स्विमिंग पूल में डूब रहा था लेकिन महिला को सिर्फ फोटोशूट कराने में व्यस्त थी, उसे इतना भी नहीं पता था कि उसके पीछे क्या हो रहा है। बच्चों को डूबता हुए वहां पर मौजूदा किसी व्यक्ति ने देखा तो उसने भागकर बच्चा को वहां से उठा लिया, जिसके बाद बच्चे के तबियत खराब होता देख उसके उपचार के लिये उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। जब महिला को इसका पता चला तो महिला चिल्लाने लगी और कहने लगी कि उसका दिल टूट या है। अब वह जीना नही चाहती है। महिला ने कहा कि वह अपने बच्चे को वापस लाने के लिये गॉड से प्रार्थना करती रही लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति फोटोग्राफर है और इसने ही यह पार्टी रखी थी और अपने रिलेटिव लोगों को भी बुलाया था लेकिन यह खुशी मातम में तब्दील हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.