बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

राहुल पर विवादित टिप्पणी, सीएम पर एफआईआर

राहुल पर विवादित टिप्पणी, सीएम पर एफआईआर    

इकबाल अंसारी    

दिसपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के मामलें में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हैदराबाद में एफआईआर दर्ज कराया गया है। सरमा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं रही हैं। हैदराबाद में हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ यह एफआईआर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने दर्ज कराई है। यह एफआईआर हैदराबाद में जुबली हील्स थाने में दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में हिमंत बिस्वा सरमा पर आईपीसी की धारा 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव हेमंता बिस्वा सरमा के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। 

तब उन्होंने राहुल गांधी के वंश पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी की थी। दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। वे बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस इसका सबूत मांगती है, आखिर क्यों? लेकिन बातों ही बातों में वे कुछ ऐसा कह गए जो सर्वथा अनुचित था। इसके बाद सिसायत गरमा गई। कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियां इसके विरोध में आ गई। हालांकि, इसके बावजूद हिमंत बिस्वा सरमा रुके नहीं। उन्होंने एक दूसरे बयान में राहुल गांधी को ‘आधुनिक जिन्ना’ कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...