रविवार, 6 फ़रवरी 2022

प्रयागराज: मोइनुद्दीन का 810वां सालाना उर्स मनाया

प्रयागराज: मोइनुद्दीन का 810वां सालाना उर्स मनाया 
बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 810वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में चौक उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से एक चादर अजमेर शरीफ में ख्वाजा के दरबार में पेश किया जाएगा।
चादर को लोगों ने जियारत की और मन्नतें मांगी यह चादर आज चौक अध्यक्ष मुसाब खान लेकर आज अजमेर के लिए रवाना हुए वहां पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में चढ़ाई जाएगी। प्रयागराज स्टेशन पर सभी समुदाय के लोगों ने पहुंच कर चादर का दीदार किया और मन्नते मांगी।
इस मौके पर सुशांत केसरवानी ने कहा, कि मेरी तरफ से ख्वाजा के दरबार में सलाम कहिए। चादर चढ़ाने के बाद शहर और मुल्की की खुशहाली के लिए दुआएं की जाएगी। ख्वाजा के दरबार में अल्लाह ताला से सभी के लिए दुआएं की जाएगी। अल्लाह ताला सभी की जायज दुआएं को कुबूल फरमाए आमीन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...