सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

विश्व: कोरोना मृतकों की संख्या-58.8 लाख से अधिक

विश्व: कोरोना मृतकों की संख्या-58.8 लाख से अधिक  

अखिलेश पांडेय      
वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 42.41 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 58.8 लाख से ज्यादा की मौत हुई है। जबकि 10.35 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 424,154,537, 5,886,306 और 10,350,372,260 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,476,869 और 935,331 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,822,473 मामले हैं जबकि 511,903 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,218,180 मामले हैं जबकि 644,592 लोगों की मौत हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...