शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही     

सुनील श्रीवास्तव        

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर अगले दो महीने यानी फरवरी और मार्च में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हवाई जहाजों की आवाजाही बाधित रहेगी। श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना में बताया गया कि एयरपोर्ट पर रिपेयरिंग के काम की वजह से हर शुक्रवार शाम 5 से जहाजों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट पर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी और यह पाबंदी फरवरी और मार्च दोनों महीनों तक लागू रहेगी। एक बयान में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि वे फरवरी और मार्च के दौरान पूरे रनवे पर पॉलिमर संशोधित इमल्शन का काम शुरू कर रहे हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले एयरपोर्ट की ओर से जारी नई समय-सारिणी चेक कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हिजबुल्लाह के 12 हजार, 500 ठिकानों पर हमलें

हिजबुल्लाह के 12 हजार, 500 ठिकानों पर हमलें  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पिछले अक्टूबर में संघर्ष की शुरुआत के बाद...