बीजेपी ने 3 विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की
आदर्श श्रीवास्तव
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में बीजेपी ने तीन विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें बीजेपी ने सीतापुर सदर सीट से एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है। ये कार्यकर्ता स्कूटर बनाने का मिस्त्री है। जो सालों से बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है। बीजेपी ने स्कूटर मिस्त्री को प्रत्याशी बनाकर हैरान कर दिया है।महोली से विधायक शशांक त्रिवेदी को दोबारा टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं सिधौली विधानसभा से सपा छोड़कर आए पूर्व विधायक मनीष रावत को बीजेपी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। सीतापुर सदर सीट से राकेश राठौर गुरु जो बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता हैं और स्कूटर बनाने के मैकेनिक हैं। उन्हें टिकट देकर बीजेपी ने सदर विधानसभा से उतारा है।
बीजेपी सीतापुर सदर से राकेश राठौर गुरु को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि राकेश राठौर गुरु 1980 से स्कूटर बनाने के मिस्त्री हैं और स्कूटर बनाने का काम करते हैं। वह पिछले कई वर्षों से बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। टिकट मिलने के बाद वो खुद पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। राठौर मोदी और योगी को धन्यवाद दे रहे हैं। सीतापुर सदर बीजेपी से प्रत्याशी राकेश राठौर गुरु के बेटे ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता और स्कूटर बनाने वाले मिस्त्री को टिकट देकर बीजेपी ने यह बता दिया है कि छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान होता है।
बीजेपी के नेता साकेत मिश्रा को टिकट ना मिलने के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। समर्थक फेसबुक पर एक अभियान चलाकर बीजेपी नेता साकेत मिश्रा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं साकेत मिश्रा ने भी टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया प्रपोज डालकर जनता का सुझाव मांगा है। फिलहाल टिकट कटने से साकेत मिश्रा के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर उनके समर्थक फेसबुक पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.