बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा     

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का (24 फरवरी), ब्रहस्पतिवार को पी. कालेज ग्राउंड पर निजि हेलीकॉप्टर से आगमन होगा। वहाँ से सीधे रामबाग मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे, पीडी टण्डन चौराहा (हनुमान मन्दिर) के पास शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव तथा लीडर प्रेस मैदान (रेलवे स्टेशन) मे शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह के समर्थन मे अखिलेश यादव जनता से रुबरु होंगे।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से आए विधायक संजय लाठर ने महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन के साथ जन्सम्पर्क स्थल और ऐयरपोर्ट तक का जायज़ा लिया। सभा स्थल व रथ के गुज़रने वाले क्षेत्रों मे गेट की उँचाई, सड़को पर लगे बिजली के तारों के साथ तमाम तरहा की भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की रुप रेखा तय की। महानगर प्रवक्ता सै.मो.अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव प्रतापगढ़ से सीधे के पी कालेज ग्राऊण्ड में निजि हेलिकॉप्टर लैण्ड करने के उपरान्त तीनो विधान सभा के प्रत्याशीयो के समर्थन में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं जन्सम्पर्क करने के उपरान्त शाम 8 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे से निजि वायु यान से लखनऊ रवाना हो जायेंगे।
स्थलिय निरिक्षण मे विधायक संजय लाठर ,महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,तारिक सईद अज्जू ,रईस चन्द्र शुक्ला, शुऐब खान, ननकऊ यादव ,ओ पी यादव ,मो.ग़ौस, सै.मो.अस्करी ,शाहिद प्रधान ,पिन्टू यादव ,शान यदुवंशी, अब्दुल्ला तेहामी ,सै०हामिद अली ,अज़्म सईद मानू, आकिब जावेद खान ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव, साकिब सिद्दीकी ,पिन्टू श्रीवास्तव ,अली आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...