बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें      

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने लगे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 नए मामलें सामने आए है।वहीं, 1 मौत दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 106 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है। वहीं, कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 41 हजार 387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 91 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...