भारत: 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब पहले से बहुत कम हो गया है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना मामलें आए और 206 संक्रमितों की जान चली गई। जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 19 हजार 968 नए मामले आए थे और 673 लोगों की जान गई थी। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 37 हजार 901 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि 22 हजार एक्टिव केस कम हो गए।कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम है। कुल 2 लाख 2 हजार 131 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.