शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

15 हजार की रिश्वत लेते भ्रष्ट लिपिक अरेस्ट: ब्यूरो

15 हजार की रिश्वत लेते भ्रष्ट लिपिक अरेस्ट: ब्यूरो   

अश्वनी उपाध्याय             गाजियाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो ने गाजियाबाद से नगर निगम के लिपिक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की मेरठ ब्रांच द्वारा की कार्यवाही के बाद भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ थाना लिंक रोड में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब लिपिक को मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि गाजियाबाद में वैशाली सेक्टर-4 अजनारा निवासी प्रदीप गुप्ता ने इस संबंध में शिकायत की थी। प्रदीप के अनुसार, उनके मकान/ऑफिस का हाउस टैक्स रिवाइज करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता का कार्यालय रामप्रस्थ कॉलोनी में है। 

गृहकर न बढ़ाने की एवज में यह रकम नगर निगम में गृहकर विभाग के कनिष्ठ लिपिक देवीशरण शर्मा के द्वारा मांगी जा रही थी। इस शिकायत पर एंटी करप्शन ने शुक्रवार को जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा के द्वारा इस संबंध में देवीशरण शर्मा के खिलाफ थाना लिंक रोड में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया  इकबाल अंसारी  आइजोल। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से लापरवाही को लेकर दिए गए आदेशों स...