जियो के नए रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हुआ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के नए प्रीपेड रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हो गया है। दूरसंचार कंपनी ने 1 दिसंबर, 2021 को अपनी नई प्रीपेड रिचार्ज कीमतों की घोषणा की। इसके बाद सभी प्लान्स लगभग 20% महंगे हो गए हैं। इसलिए, अब आपके लिए जरूरी है कि आप 2022 में सबसे पॉपुलर और बेस्ट जियो प्रीपेड प्लान्स कौन से हैं उनके बारे में जानें। हमनें जियो के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। जो अलग-अलग सेगमेंट के बेस्ट प्लान्स हैं। रिलायंस जियो 14 दिनों से लेकर पूरे 365 दिनों तक के प्लान पेश करता है। संशोधन के बाद, सभी जियो प्लान की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। जियो यूजर्स के लिए अब यह जानना जरूरी हो गया है कि कौन सा प्लान उनके लिए सबसे अच्छा काम करेगा।
1यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है। जहां तक रिलायंस जियो के सबसे अच्छे प्रीपेड प्लान्स का सवाल है, यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है, कोई व्यक्ति जो व्हाट्सऐप मेसेज के लिए मोबाइल डेटा का उपयोग करता है, कभी-कभी सोशल मीडिया यूज करता है तो रिलायंस जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए भी अच्छा है, जिनके पास घर या काम पर वाईफाई है और जो मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको रिलायंस जियो के 1जीबी प्रतिदिन का रिचार्ज प्लान का चुनना चाहिए। इस प्लान के लिए जियो प्रीपेड रिचार्ज की कीमत 209 रुपये है, प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
अगर आप सोशल मीडिया बार-बार चलाते हैं। व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो डाउनलोड करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए अच्छा पैक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए प्रति दिन 1.5जीबी वाला रिलायंस जियो पैक फिट बैठता है। आप 239 रुपये के रिचार्ज करा कर 28 दिनों की वैधता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप जियो के 666 प्लान से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनका इंटरनेट यूज बहुत ज्यादा है। जो इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो, यूट्यूब विडियो और कभी-कभार नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार फिल्में या शो देखते हैं। आपके लिए प्रतिदिन 2जीबी का रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर्याप्त होगा। 2जीबी डेली डेटा के लिए आप 299 रुपये से रिचार्ज करा सकते हैं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही आप 719 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं ये 84 दिनों का प्लान है। वहीं आप 1066 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं जो 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.