हीरो मोटोकॉर्प ने एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पलेंडर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक एडवेंचर बाइक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी की इस बाइक को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसका पहला लॉट सोल्ड आउट हो चुका है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एडवेंचर बाइक एक्स पल्स 200 4वी की बुकिंग फिर शुरू की है। इस मोटरसाइकिल का फर्स्ट लॉट सोल्ड आउट होने के बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग दोबारा शुरू की है। इसे कंपनी के डीलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुक करा सकते हैं। लोग 10,000 रुपये में इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
हीरो की इस मोटरसाइकिल में 200सीसी का 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन है। ये 19.1 PS की मैक्सिमम पॉवर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिलीं मीटर है। जो इसे ऑफ-रोड एडवेंचर मोटरसाइकिल भी बनाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको एलईडी हेडलैंप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेवगेशन और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, कंपनी अपना खुद का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।
रिलायंस 'जियो' ने 6जी पर काम करना शुरू किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने भारत में अभी तक 5जी सर्विस शुरू नहीं की है। लेकिन, 6जी पर काम करना शुरू कर दिया है। जियो की सब्सिडियरी इस्टोनिया ने 6जी टेक्नोलॉजी पर रिसर्च शुरू कर दी है। जियो इस्टोनिया इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अपनी प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
साथ ही जियो और यूनिवर्सिटी कंज्यूमर्स गुड्स, ऑटोमोटिव और वॉइट गुड्स स्पेस में 6जी फीचर वाले प्रोडक्ट्स तैयार करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा जियो 6जी का असर मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और इंडस्ट्रियल मशीनरी पर भी पड़ेगा। नाम से साफ है कि 6जी टेक्नोलॉजी 5जा से बेहतर होगी, जिसका फोकस सेल-फ्री एमआईएमओ, इंटेलिजेंस सर्फेस और तेज स्पीड व बेहतर कनेक्टिविटी पर होगा। यह नेटवर्क 5G के साथ मौजूद होगा और बड़ी रेंज के कंज्यूमर्स और इंटरप्राइजेज को कवर करेगा।
6जी की स्पीड को लेकर फिलहाल कोई डेटा नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी स्पीड 5जी से 100 गुना ज्यादा होगी। सैमसंग का अनुमान है कि उसके नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क की स्पीड 1000जीबीपीएस होगी। इसके रिसर्च और डेवलपमेंट का काम चीन और जर्मनी जैसे देशों में शुरू हो चुका है। ओप्पो का मानना है कि 6जी नेटवर्क के कारण लोगों का एआई से इंटरैक्शन का तरीका बदल जाएगा। हालांकि, 2025 से पहले हमें 6जी नेटवर्क देखने को नहीं मिलेगा।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दीं
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ संचालित किए जाएंगे। कोरोना के मामले घटने पर दिल्ली सरकार ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था। प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया था।
दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 12,306 कोविड के पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 21.48 प्रतिशत थी और 43 लोगों की मृत्यु हुई थी। मामले घट रहे हैं और पॉजिटिविटी भी घट रही है। उम्मीद है आज कोविड मामले 10,500 के आसपास रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कल कोविड टेस्टों की कीमतों को कम कर दिया गया। अब निजी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर की कीमत को 500 रुपए से कम कर 300 रुपए कर दिया है। घर से सैंपल ले जाने की कीमत 700 रुपए थी उसे 500 रुपए कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट को 300 रुपए से कम कर 100 रुपए कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को तीन प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है। एक 'ऑड-ईवन' दुकानों के विकल्प को खत्म करने, वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए और निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा गया है।
'ट्विटर' ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किया फीचर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने पिछले साल सितंबर में क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट को ऐड किया था। अब ट्विटर एनएफटी अवतार अपने यूजर्स के लिए जारी कर रहा है। ये फीचर फिलहाल, केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किया जा रहा है। आपको बता दें कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी कई एक्स्ट्रा फीचर्स देती है। इसमें ट्वीट को अनडू करने का भी एक ऑप्शन है। एनएफटी अवतार को जेनरल फोटो से अलग करने के लिए इसमें हेक्सागोनल फ्रेम दिखाया जाएगा। कर पाएंगे। इसको लेकर ट्विटर ने ट्वीट किया है, आपने मांगा हमनें बना दिया। अब इसे लैब में रोलआउट किया जा रहा है। एनएफटी प्रोफाइल फ्यूचर को आईओएस के लिए जारी किया जा रहा है।
आईओएस के लिए फीचर जारी ट्विटर की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार, एनएफटी प्रोफाइल फोटो रोलआउट अभी पूरा नहीं हुआ है। ये फिलहाल अभी केवल आईओएस ट्विटर ऐप के लिए जारी किया गया है। माना जा रहा है। इसे जल्द एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप या वेब वर्जन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। इसका मतलब आपका ट्विटर अकाउंट आपके करंट और पुराने क्रिप्टो वॉलेट ट्रांंजैक्शन और होल्डिंग्स के अलावा वॉलेट में मौजूद सभी एनएफटी से एसोसिएट हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ये सभी जानकारी पब्लिक ब्लॉकचेन में उपलब्ध है। क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट ट्विटर ने अपने यूजर्स को ये भी कहा है कि वो अपने क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट डिटेल्स को शेयर ना करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.