यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला: बसपा
संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी ने बड़ा ऐलान किया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती के अलावा बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी। मैं भी यूपी विधान सभा का चुनाव नहीं लडूंगा। मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के ब्राह्मण हमारे साथ हैं। बीजेपी के साथ तो ब्राह्मण जा ही नहीं सकता है और समाजवादी पार्टी के साथ ब्राह्मण कभी नहीं रहा। बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज के 500 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई। 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए। ब्राह्मण समाज पहले देख चुका है कि बीएसपी ने कैसे उसका सम्मान बढ़ाया था? ब्राह्मणों को हर जगह चाहे अधिकारियों की बात हो, चाहे 15 एमएलसी बनाने की बात हो, चाहे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर चेयरमैन बनाने की बात हो और चाहे उत्तर प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा सरकारी वकील बनाने की बात हो, सब जगह ब्राह्मणों को सम्मान दिया।
दिल्ली में प्राइवेट ऑफिस व रेस्तरां बंद का आदेश
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का मामला बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसे लेकर दिल्ली में प्राइवेट ऑफिस, रेस्तरां और बार बंद कर दिये गये हैं। इस बाबत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। टेकअवे की अनुमति होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। अभी 1500 से 2000 बेड भरे हैं। बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएम ने कहा कि प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं। जितनी जल्दी हो सकेगा, हम प्रतिबंध हटा देंगे। आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया।
कोरोना से संक्रमित 'गायिका' लता को भर्ती कराया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर की उम्र 92 साल है। बढ़ती उम्र के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले वह सांस लेने में दिक्कत के कारण भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। फिलहाल, लता के फैंस उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड की वजह से लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है।
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए रचना ने बताया, ‘वो बिल्कुल ठीक हैं। उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें। 92 साल की लता मंगेशकर के कोरोना की चपेट में आने की खबर के बाद से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है। ऐसे में फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कमाना कर रहे हैं। कई लोग ट्विटर पर लता मंगेशकर के लिए दुआएं कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और कोरोना से रिकवर कर जाएं।
इससे पहले भी लता मंगेशकर को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलाफ हुई थी। नवंबर 2019 में लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी हुई थी। उस समय गायिका की छोटी बहन उषा ने कथित तौर पर कहा था कि गायिका को वायरल इंफेक्शन हुआ है। कुछ समय तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बता दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की हैं। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। गायिका अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने पोस्ट के माध्यम से जुड़ी रहती हैं। लता मंगेशकर ज्यादातर बॉलीवुड के तमाम बड़ी शख्सियतों की तस्वीरें थ्रोबैक की तरह फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें उस वक्त के किस्सों से रूबरू कराती हैं। बताते चलें, लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
योगी सरकार के मंत्री प्रसाद ने पद से इस्तीफा दिया
संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मौर्य ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, “महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों और विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।
वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। वहीं अटकलें है कि मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चल रही है, इसमें उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों नामों पर विचार होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में मौजूद है।
ड्रग्स मामलें में फंसे नेता को अंतरिम जमानत: एचसी
अमित शर्मा चंडीगढ़। ड्रग्स मामले में फंसे अकाली नेता को शर्तों के साथ अंतरिम जमानत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत के साथ लगाई गई 6 शर्तों में अकाली नेता देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं और उन्हें हर समय अपना मोबाइल स्विच ऑन रखना पड़ेगा। व्हाट्सएप के जरिए अकाली नेता को जांच एजेंसी के पास अपनी लाइव लोकेशन शेयर करनी होगी।मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से ड्रग्स मामले में फंसे हुए अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत दे दी गई है। 6 शर्तों के साथ अकाली नेता को दी गई अंतरिम जमानत के तहत बिक्रम सिंह मजीठिया देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।
अपने मोबाइल फोन को भी अकाली नेता को हर समय स्विच ऑन रखना होगा। इतना ही नहीं व्हाट्सएप के माध्यम से अकाली नेता को अपनी लाइव लोकेशन जांच एजेंसी के पास शेयर करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि मोहाली कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन हाईकोर्ट पहुंचे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अदालत ने अंतरिम जमानत देकर बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट की शर्तों के मुताबिक बिक्रम मजीठिया को जब भी जरूरत होगी जांच कर रही एजेंसी के सामने पेश होना होगा। सुनवाई की अगली तारीख तक बिक्रम मजीठिया देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अकाली नेता को 438-2 सीआरपीसी के तहत दर्ज सभी शर्तों का पालन करना होगा।
राजस्थान: ओमिक्रोन के बीच सभी स्कूल बंद कियें
नरेश राघानी जयपुर। राजस्थान में एक ओर ओमिक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल बंद कर दिए हैं तो वही दूसरी ओर राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के साथ-साथ मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी। साथ ही कहा परीक्षाओं के लिए 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे।
राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 30 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है ।शिक्षा मंत्री ने 17 जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने की घोषणा भी की है। स्कूल बंद होने के बाद भी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में बुलाया जाएगा।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 'पीएम' की बैठक
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को सूत्रों ने दी। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
उन्होंने इस दौरान जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किए जाने और वयस्कों के लिए टीकाकरण मुहिम मिशन मोड पर तेज किए जाने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि राज्यों के हालात, तैयारियों और जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी। ज्ञात हो कि मामलों में वृद्धि के बीच देश में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को एहतियाती तौर पर टीकों की बूस्टर खुराक दिए जाने की मुहिम शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार है। वर्ष 2020 में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वह अक्सर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें कर स्थिति की समीक्षा करते रहे हैं।
सांप्रदायिक दंगों के पीड़ित को 25 साल बाद मुआवजा
नरेश राघानी अहमदाबाद। अहमदाबाद में 1992 के सांप्रदायिक दंगों के एक पीड़ित को 25 साल बाद मिला मुआवजा। अहमदाबाद की एक अदालत ने पीड़ित को ‘दर्द’ और गोली लगने के कारण हुए ‘कष्ट’ के लिए 49,000 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश गुजरात सरकार को दिया है। पीड़ित ने यह मुकदमा 1996 में दायर किया था। दीवानी अदालत के न्यायाधीश एमए भट्टी ने हाल ही में एक आदेश में गुजरात सरकार को याचिकाकर्ता मनीष चौहान को 49,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया।
अदालत ने कहा कि चौहान को आदेश के 30 दिन के भीतर मुकदमा दायर करने की तारीख से छह प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज के साथ 49,000 रुपये का भुगतान किया जाए। चौहान ने सात लाख रुपये के मुआवजे की मांग की थी। अहमदाबाद में जुलाई 1992 में हुए दंगों के दौरान वह 18 वर्ष के थे। याचिका में कहा गया कि अहमदाबाद में दो जुलाई 1992 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था, जो कई दिन तक जारी रहा था।
प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनेगी 'भाजपा'
संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल मात्र 20 फीसदी सीटों पर सिमट जायेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनायेगी।
योगी ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा “ मैं तो आया ही हूं भ्रम तोड़ने, कहा जाता था कि जो नोएडा जाता है तो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैंने तो अपना कार्यकाल पूरा भी किया और आगे भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं। ये चुनाव 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत का है, 80 प्रतिशत हमारे साथ हैं और जो 20 प्रतिशत विपक्ष के साथ हैं वह अपराधियों के साथ हैं, भ्रष्टाचार के साथ हैं, माफियाओं के साथ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.