बुधवार, 19 जनवरी 2022

चीनी नागरिकों को अरबों रुपये का मुआवजा: पीएम

चीनी नागरिकों को अरबों रुपये का मुआवजा: पीएम    
सुनील श्रीवास्तव         
इस्‍लामाबाद/ बीजिंग। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की धमकी से डर गए हैं। इमरान खान अब दासू पनबिजली परियोजना पर हुए आतंकी हमले में हताहत हुए चीनी नागरिकों को अरबों रुपये का मुआवजा देने जा रहे हैं। पाकिस्‍तान सरकार 36 चीनी नागरिकों को मुआवजा देगी, जिसमें से 10 की आत्‍मघाती हमले में मौत हो गई थी। वहीं, 26 अन्‍य घायल हो गए थे। कंगाली की हालत से गुजर रहे पाकिस्‍तान के मुआवजा देने में आनाकानी करने से चीन ने काम बंद करने की धमकी दी थी। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुआवजे को लेकर चीन और पाकिस्‍तान के बीच राजनयिक तनाव पैदा हो गया था। इमरान सरकार 4 तरीके का मुआवजा देने जा रही है।
जिसमें 81 करोड़ रुपये से लेकर 3.6 अरब रुपये तक का मुआवजा शामिल है। इस पूरे मामले में महत्‍वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्‍तान कानूनी रूप से या समझौते की शर्त के रूप में मुआवजा देने के लिए बाध्‍य नहीं था। इसके बाद भी इमरान खान सरकार चीनी धमकी के आगे झुक गई और अब अरबों रुपये मुआवजा देगी। डासू प्रॉजेक्‍ट के लिए विश्‍व बैंक पैसा दे रहा है और यह चाइना पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर में भी नहीं आता है। इस हमले में 4 पाकिस्‍तानी नागरिक भी मारे गए थे। 
इमरान खान सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय बेइज्‍जती से बचने के लिए पहले इस घटना को गैस लीकेज करार दिया था, जिससे चीन भड़क गया था। उसने सीपीईसी की बैठक को रद्द कर दिया था। चीनी ठेकेदार ने दासू प्रॉजेक्‍ट पर काम भी बंद कर दिया था। इसके बाद इमरान सरकार ने माना कि यह आतंकी हमला है। चीनी कंपनी ने मुआवजे के रूप में 3.7 करोड़ डॉलर की भारी भरकम राशि की मांग की थी। बता दें कि चीन की सीपीईसी परियोजना लगातार पाकिस्‍तान में झटके खा रही है। एक तरफ जहां काम की रफ्तार धीमी हुई है, वहीं नए प्रॉजेक्‍ट की मंजूरी भी दोनों तरफ से ठप हो गई है।

विमानन प्रौद्योगिकियों के बीच हस्तक्षेप, उड़ाने रद्द की
सुनील श्रीवास्तव          नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। एयर इंडिया समेत कई अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों ने 5जी मोबाइल फोन सेवा और जटिल विमानन प्रौद्योगिकियों के बीच हस्तक्षेप पर अनिश्चितता को लेकर बुधवार से अमेरिका के लिए उड़ानों में कटौती कर दी है। एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को, शिकागो और जेएफके तथा मुंबई से नेवार्क के बीच अपनी उड़ानें रद्द कर दी गयी है।एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा कि ,अमेरिका में 5G संचार की तैनाती के कारण हम 19 जनवरी से दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को, शिकागो और जेएफके तथा मुंबई से नेवार्क के बीच अपनी उड़ानें संचालित करने में सक्षम नहीं होंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात, एयर इंडिया, ऑल निप्पॉन एयरवेज और जापान एयरलाइंस ने अमेरिका के लिए उड़ानों में कटौती की घोषणा की है।

अमीरात ने नौ अमेरिकी हवाई अड्डों बोस्टन, शिकागो ओ’हारे, डलास फोर्ट वर्थ, ह्यूस्टन में जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल, मियामी, नेवार्क, ऑरलैंडो, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल के लिए अपनी उड़ानें रद्द किये जाने की घोषणा की है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक हवाई अड्डों के पास 5जी सेल्यूलर एंटिना कुछ विमान उपकरणों से रीडिंग को अवरुद्ध कर सकता है। जिससे पायलटों को यह पता चलता है कि वे जमीन से कितनी दूर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...