रसोई गैस के दामों में इजाफा, सबसिडी नहीं मिलीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि पहले लगातार ये शिकायतें मिल रही थी रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी। लेकिन अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुका है। रसोई गैस ग्राहकों को 79।26 रुपये सब्सिडी उनके बैंक खाते में आ रहा है। दरअसल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को उनके पुराने सिलेंडर पर भी सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है। साफ है महंगाई के इस दौर में परेशान रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी के फिर बैंक खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी राहत मिली है।
पशुओं के लिए पहली कोरोना वैक्सीन तैयार: भारत
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। देश में जल्द पशुओं का कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है। हरियाणा के हिसार में स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए देश की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है। इस वैक्सीन का सफल ट्रायल सेना के 23 कुत्तों पर किया जा चुका हैं। कुत्तों में वैक्सीन लगने के 21 दिन बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ एंटीबॉडी देखी गईं। कुत्तों पर सफल ट्रायल के बाद अब गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क के 15 शेरों पर ट्रायल की तैयारी है, जिसे गुजरात सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। वैक्सीन को विकसित करने वाले संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि सॉर्स कोरोना वायरस (कोविड-19) जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, शेर, चीता, तेंदुआ, हिरण में प्रमुखता से देखने को मिला है। कुछ माह पहले चेन्नई स्थित चिड़ियाघर में मृत शेर में कोविड-19 वायरस की पहचान की गई थी। जांच में पता लगा कि उसकी मौत कोविड के डेल्टा वैरिएंट से हुई थी। इस कारण उन्होंने इंसानों में आए डेल्टा वैरिएंट वायरस को ही लैब में आइसोलेट किया और उसका इस्तेमाल कर वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की।
केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के निदेशक डॉ यशपाल सिंह का कहना है कि इस वायरस के मनुष्यों से पशुओं और फिर पशुओं से मनुष्यों के संक्रमित होने के कई अध्ययन सामने आए हैं। इसलिए जानवरों में भी इसे नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। अमेरिका और रूस ने वैक्सीन विकसित कर जानवरों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया है। हम भी अपने देश में जानवरों के लिए वैक्सीन तैयार करने के लिए लंबे समय से जुटे थे। अब संस्थान ने वैक्सीन तैयार कर प्रारंभिक परीक्षण में सफलता हासिल कर ली है।
केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार का कहना है कि प्रारंभिक चरण में कुत्तों में सफल और प्रभावी ट्रायल के बाद अब हम 5 स्थानों पर शेरों पर क्लीनिक्ल ट्रायल करेंगे। जूनागढ़ के सक्करबाग जूलोजिकल पार्क में शेरों पर ट्रायल के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है और स्टेट चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलते ही शेरों पर ट्रायल शुरू कर देंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु प्रभाग) डॉ बीएन त्रिपाठी का कहना है कि कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जानवरों का भी टीकाकरण अत्यंत जरूरी है। केंद्र सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और इसी दिशा में एनआरसीई हिसार के वैज्ञानिकों ने एक सकारात्मक प्रयास किया। मैं संस्थान के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
आईएफएफसीओ द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगें
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
ब्रहस्पतिवार को हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। जो आपको आवेदन के समय सहूलियत प्रदान करेगी। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।शैक्षिक योग्यता - बीसीए या इसके समान योग्यता।
भारत: अरबपतियों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संकट काल में जहां एक ओर भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर गरीबी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले साल गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं। इस बीच भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकल चुका है। देश के अरबपतियों में गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल जोरदार इजाफा दर्ज किया गया।
बिलियनेयर्स इंडेक्स पर अगर नजर डालें तो दुनिया के 500 सबसे ज्यादा अमीर लोगों ने पिछले साल अपनी नेट वर्थ में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। ऑक्सफैम ने कहा कि भारत, जहां शहरी बेरोजगारी पिछले मई में 15 फीसदी तक बढ़ गई थी और खाद्य असुरक्षा खराब हो गई थी, अब फ्रांस, स्वीडन और स्विटजरलैंड की तुलना में अधिक अरबपति वाला देश बन चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी से दुनिया परेशान है और अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से चिंता के बादल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना काल में एक ओर जहां गरीबों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है, लेकिन वहीं अमीर लोगों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है। कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई।
ऑक्सफैम के मुताबिक, देश में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी की दर से तेजी आई है और 40 नए अरबपति बने। इस बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में देश के अरबपतियों की कुल संख्या 142 हो गई है। ऑक्सफैम ने सोमवार को प्रकाशित बढ़ती असमानता पर एक रिपोर्ट में कहा कि देश के अरबपतियों के पास संयुक्त संपत्ति लगभग 720 अरब डॉलर (करीब 53 लाख करोड़ रूपये) है, जो कि देश की सबसे गरीब 40 फीसदी आबादी से अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। अडाणी के पास पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति थी और वैश्विक स्तर पर उन्होंने अपनी संपत्ति में दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की थी। गौतम अडाणी की संपत्ति में 42.7 अरब डॉलर जुड़े, इसके साथ ही उनकी संपत्ति अब 90 अरब डॉलर है। 2021 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 13.3 बिलियन डॉलर चढ़ गई और अब उनका मूल्य 97 बिलियन डॉलर हो गया है।
इस पहल से यात्रियों को भीड़ में कम से कम जाना पड़ेगा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व अनारक्षित टिकट ले सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल एप यूटीएस लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से आप आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे की तरफ से शुरू किए गए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम मोबाइल एप से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप डिजिटल तरीके से पैसे लोड करके भुगतान कर सकते हैं। यदि आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भीम या गूगल पे, पेटीएम आदि से भी पैसे लोड कर सकते हैं। उस पैसे से आप ट्रेनों के जनरल टिकट खरीदे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.