टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की डोज: देवरिया
हरिशंकर त्रिपाठी देवरिया। कोविड महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज। कोविड महामारी के पुनः प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना महामारी की बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्ष/पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन में लगाए गए टीकाकरण कैंप में पुहंचकर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज टीका लगवाया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वहां उपस्थित डॉक्टर्स की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों से अपील की गई कि सभी तत्काल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अवश्य लगवाए। जिससे कोरोना महामारी से बचाव संभव हो सके। इसके साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई।
डीएम निरंजन का ग्रेडेड रिस्पान्स के दृष्टिगत निर्देश
हरिशंकर त्रिपाठी देवरिया। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के दृष्टिगत वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्देश दिया है कि कक्षा-10 तक के सभी शैक्षिक संस्थान 06 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बन्द रहेंगे। परन्तु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षायें जारी रखना सुनिश्चित किया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 की ऑनलाइन कक्षायें चलेंगी एवं 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीन कैम्प लगवाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे परन्तु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार, सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिया है कि जनपद के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, एजेन्सीज एवं निजी/सरकारी अस्पतालों आदि स्थानों पर ‘‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’’/ ‘‘मास्क नहीं तो इलाज नही’’ का बोर्ड अपने/दुकान /प्रतिष्ठान/ अस्पताल के बाहर चस्पा करेंगे जिससे की अन्दर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई दे सके एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना / कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आगाह किया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 1679 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो मार्च 2020 से लेकर अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिस तेजी से जिले में संक्रमण बढ़ रहा है। उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में जिले में संक्रमित मामलों की संख्या 2000 से ऊपर पहुंचेगी, जबकि कोरोना की दूसरी लहर में भी जिले में संक्रमित मामलों की संख्या 1400 तक पहुंची थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.