एलिजाबेथ के निवेशकों से धोखाधड़ी, दोषी करार
अखिलेश पांंडेय वाशिंगटन डीसी। थेरानोस के संस्थापक एलिजाबेथ होम्स के निवेशकों से धोखाधड़ी करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। बीबीसी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि थेरानोस के संस्थापक एलिजाबेथ होम्स को कैलिफोर्निया में एक महीने तक चली ऐतिहासिक सुनवाई के बाद निवेशकों को धोखा देने का दोषी ठहराया गया। अभियोजकों ने होम्स पर एक ऐसी तकनीक के बारे में जानबूझकर झूठ बोलने का आरोप लगाया, जिसके बारे में कहा गया था कि वह रक्त की कुछ बूंदों से ही विभिन्न बीमारियों का पता लगा सकती है। होम्स को चार आरोपों में दोषी पाया गया, जिसमें निवेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की साजिश और वायर धोखाधड़ी के तीन मामले शामिल थे। सैंतीस वर्षीय को अब 20 साल तक की जेल में रहना पड़ेगा। होम्स कुल 11 आरोपों का सामना करना कर रहे हैं और जनता को धोखा देने से संबंधित चार आरोपों का दोषी नहीं पाया गया।
लैटिन अमेरिका व कैरिबियाई के साथ समझौते किए
सुनील श्रीवास्तव
बीजिंग। चीन अब अमेरिका को चारों ओर से घेरने की कोशिश करता नजर आ रहा है। ड्रैगन अमेरिका के पड़ोस में स्थित लैटिन अमेरिकी देशों में जबरदस्त निवेश कर रहा है। ऐसा लग रहा है। जैसे लैटिन अमेरिका को चीन 'अधिग्रहण' कर लेगा। हाल में चीन ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए कर्ज समेत कई बड़े सौदों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इन देशों के साथ समझौते कर रहा चीन।
समझौतों में ब्राजील, अर्जेंटीना जैसे बड़े देशों सहित क्षेत्र के लगभग सभी देशों को शामिल किया गया है, जैसे- कोलंबिया, क्यूबा, बोलविया, इक्वेडोर, बाहमास, जमैका, वेनेजुएला, उरुग्वे और चिली। बीजिंग ने इन देशों के साथ परमाणु तकनीक साझा करने, 5जी नेटवर्क बनाने, अंतरिक्ष कार्यक्रम विकसित करने और सस्ते कर्ज जैसे समझौते कर रहा है। दशकों से जारी है इस इलाके में चीनी निवेश
इस क्षेत्र में चीनी निवेश और व्यापार ने अमेरिकी शक्ति को कम कर दिया है। चीन ने कई दशक से इस क्षेत्र में बंदरगाहों, सड़कों और बिजली संयंत्रों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सैकड़ों अरबों डॉलर डाले हैं।विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि बीजिंग ने अमेरिका के पड़ोसी देशों को 'अधिग्रहण' करने की योजना बनाई है और यह अमेरिका के लिए 'बढ़ता खतरा' है। चीन ने चीनी भाषा और 'संस्कृति' सिखाने वाले स्कूलों और फंड कक्षाओं का निर्माण करने का भी वादा किया है, हालांकि इस तरह के संस्थानों की आलोचना कहीं और चीनी राज्य के प्रचार को बढ़ावा देने और अकादमिक स्वतंत्रता को सीमित करने के लिए की गई है।
हेरिटेज फाउंडेशन के एक शोधकर्ता माटेओ हैदर ने कहा, 'लैटिन अमेरिका में चीन के प्रमुख प्रभाव बनने की महत्वाकांक्षाएं हैं।
अमेरिका के लिए यह चुनौती व्यापक है, और वहां पूरी तरह से एक सुरक्षा और सैन्य हित है। वह खतरा बढ़ रहा है, और यह सोवियत संघ के साथ हमने जो देखा, उससे अलग तरह का खतरा है।
यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के प्रोफेसर इवान एलिस ने कहा। 'चीनी यह नहीं कहते हैं। हम लैटिन अमेरिका पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से एक बहुआयामी रणनीति निर्धारित की, जो सफल होने पर, उनके महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करेगी।
नए साल की संध्या पर जुड़वा बच्चों का जन्म: अमेरिका
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अपनी तरह के दुर्लभ मामले में नए साल की पूर्व संध्या पर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। इनमें से एक बच्चे का साल 2021 और दूसरे बच्चे का साल 2022 में जन्म हुआ है। बताया जा रहा है कि इन बच्चों की मां का नाम फातिमा मद्रीगाल है और वह शुक्रवार रात को हुई इस अद्भुत घटना से पूरी तरह से हैरान हैं। कैलिफोर्निया के अस्पताल में पहले बच्चे का जन्म 31 दिसंबर को रात 11.45 बजे हुआ और दूसरे बच्चे का जन्म करीब 15 मिनट बाद एक जनवरी साल 2022 को हुआ।
डॉक्टरों ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि ये जुड़वा बच्चे दो अलग-अलग सालों में हुए हैं, ऐसा 20 लाख मामलों में एक ही होता है। नटिविदाद मेडिकल सेंटर के एक फैमिली डॉक्टर ने कहा, 'यह निश्चित रूप से मेरे कैरियर के सबसे यादगार बच्चों के जन्म में से एक है।' उन्होंने कहा, 'इन मासूम बच्चों को साल 2021 और साल 2022 में जन्म लेने में मदद करके मैं बहुत सुखद महसूस कर रहा हूं। नए साल को शुरू करने का क्या शानदार तरीका है।'अस्पताल ने भी ट्वीट करके बताया कि यह 20 लाख में एक ही होता है जब दो जुड़वा बच्चों के जन्म का दिन, महीना और साल अलग-अलग हो। अमेरिका में हर साल 120,000 जुड़वां बच्चों का जन्म होता है। इन बच्चों के जन्मदिन, महीना और साल अलग-अलग होना अपने आप में दुर्लभ होता है। इस दुर्लभ घटना पर बच्चों की मां ने कहा, 'यह मेरे लिए बावली होने जैसा मामला है। क्योंकि दोनों बच्चों का जन्मदिन अलग-अलग है।'
मां फातिमा मद्रीगाल ने कहा, 'मैं आश्चर्य में हूं और खुश हूं कि मेरी बेटी मध्यरात्रि को आई।' नटिविवाद मेडिकल सेंटर ने कहा कि साल 2022 में जन्मी अयलिन इस इलाके में जन्मी पहली बच्ची है। अमेरिका में जन्म लेने वाले कुल बच्चों में 3 प्रतिशत जुड़वा बच्चे होते हैं। इससे पहले अमेरिका के इंडियाना इलाके में एक महिला ने अलग-अलग दिन, महीने और दशक में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। उनके एक बच्चे का जन्म 31 दिसंबर 2019 और दूसरे बच्चे का जन्म 1 जनवरी, 2020 को हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.