विजयी उम्मीदवार 'गामा' ने सबका आभार व्यक्त किया
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। निर्दलीय उम्मीदवार 'गामा' ने जीत का श्रेय जनता जनार्दन को देते हुए जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं सोनू सिंह के द्वारा किए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया। जिला पार्षद विद्या भारती को बक्सर जिले के निकाय की चेयरमैन चयनित किया गया है। विद्या भारती के पति गामा यादव ने अपनी जीत का श्रेय पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष यादव को दिया। गामा यादव ने बताया कि मेरी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह एवं पूर्व उपाध्यक्ष संतोष यादव की इस विजय में अहम भूमिका है।
बक्सर जिले के तमाम जनता जनार्दन को नमन करते हुए जीत का आभार प्रकट किया। अपने दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य है, कि बक्सर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था एवं जनता की सेवा सबसे पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार था और जनता के द्वारा मेरे पक्ष में मतदान किया जनता की जीत के साथ हम विजयी हुए है। जनता के द्वारा प्रदान किए गए स्नेह और आशीर्वाद के कारण आज हम इस विजय के हकदार बने हैं और मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं। जनता की सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकटक बिना रुके संघर्षशील रहूंगा। जहां तक हो सकेगा जनता की मूल समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। जिस प्रकार भी जिस मद में भी क्षेत्र का विकास हो सकेगा, सभी प्रकार के प्रयास करूंगा जनता का स्नेह और आशीर्वाद मुझ पर इसी प्रकार बना रहे, इसलिए हम जनता के कृतज्ञ हैं।
सभी जेलों में मुलाकात की व्यवस्था पर रोक: बिहार
अविनाश श्रीवास्तव पटना। कोरोना को देखते हुए अब बिहार के जेलों में बंद कैदियों से अब उनके परिजन नहीं मिल सकेंगे। राज्य के जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने सभी जेलों में मुलाकातियों की व्यवस्था पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोक 31 जनवरी तक जारी रहेगी। सोमवार को जेल आईजी ने अपने आदेश में कहा कि बिहार में कोरोना महामारी के तीसरे लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने अपने दिए निर्देश में कहा कि जेलों में बंद कैदियों में तीसरे लहर को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है।
जेल आईजी ने यह भी माना कि बाहर से आने वाले मुलाकातियों की तलाशी लिए जाने के दौरान जेल के अंदर तैनात सुरक्षाकर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है। उनके मुताबिक अपने दायित्व निर्वहन के दौरान सुरक्षाकर्मी जेल में बंद कैदियों के भी संपर्क में आते हैं। जिससे उनके संक्रमित होने की संभावनी बनी रहती है।
पंजाब: 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया
अमित शर्मा चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और दोनों राज्यों में गुरुग्राम सबसे ठंडा स्थान रहा। जहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां बताया कि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, लुधियाना में 12.4 डिग्री और पटियाला में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा फरीदकोट में 10.6 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 13.7 डिग्री, फिरोजपुर में 11.9 डिग्री, जालंधर में 10.9 डिग्री और संगरूर में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.