अभिनेता सलमान की संपत्ति का वारिस कौन ?
कविता गर्ग मुंबई। बॉलीवुड के फेमस अभिनेता दबंग खान उर्फ़ सलमान खान ने लाखो लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया। यही नही बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के चलते वो सुर्खियों में भी रहे और बहुत बार उनकी शादी तक बात पहुंची। लेकिन शादी हो नही पाई। सलमान के फैन आज भी उनकी शादी का इंतज़ार करते है। अपने फैन्स की इस इच्छा का जबाब तो सलमान खान के पास ही है कि वे शादी करेंगे या नही ? सलमान खान की उम्र 55 साल हो गयी है और अब सलमान खान का शादी करने का कोई इरादा नही लगता।
अगर सलमान खान को शादी नही करनी है तो सवाल यह उठता है कि कुंवारे सलमान खान आखिरकार अपनी हजारों करोड़ रुपयों की संपत्ति किसे सौंपकर जाएंगे। एक बार सलमान ने खुद इसका ख़ुलासा किया था। गौरतलब है कि सदी के महानयक अमिताभ बच्चन के बाद उनकी हजारों, करोड़ रुपयों की संपत्ति के वारिस उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन होंगे। जबकि इस मामले में सलमान खान के साथ क्या होगा? बेटा तो दूर की बात उनकी तो शादी तक नहीं हुई है। ऐसे में उनके बाद उनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा ?
अभिनेत्री श्रुति ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया: मुंबई
कविता गर्ग मुंबई। श्रुति हासन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले म्यूजिक को अपना करियर माना था। उस समय श्रुति गॉथ कल्चर से जुड़ी थीं। उन्होंने इस कल्चर में अपनी एक अलग पहचान और जगह बनाई थी। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी इसी इमेज के कारण जानी जाती थीं, लेकिन श्रुति हासन को उनके इस कल्चर के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था। कई लोगों ने उन्हें चुड़ैल कहा था। हाल ही में श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग से ब्रेक लेकर वह म्यूजिक इंडस्ट्री में पूरी तरह फोकस करना चाहती हैं। एक बार फिर से वह अपने इसी गॉथ कल्चर में वापसी करना चाहती हैं।
श्रुति हासन ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, "कुछ समय के लिए जब मैंने फिल्म से ब्रेक लिया और म्यूजिक पर वापस फोकस करने का प्रयास किया तो मैं उस दौरान लंदन में स्टोरीज लिख रही थी। कुछ लोगों को यह बात मेरी समझ में नहीं आई। मैंने जब दोबारा वही गॉथिक कल्चर अपनाया तो लोगों ने मुझे वैंपायर और चुड़ैल कहकर बुलाया।" श्रुति हासन का निगेटिव फीडबैक से कोई फर्क नहीं पड़ता है। श्रुति हासन कहती हैं कि मैं सोचती थी कि कोई बात नहीं कह लो जो भी कहना चाहते हो। तुम मुझे चुड़ैल कहते रहोगे, लेकिन यही कल्चर मुझे मजबूत बनाता है और मैं इससे खुद को पावरफुल महसूस करती हूं। अब तो इन लोगों ने मुझे कुछ भी कहना बंद कर दिया है, इस सिलसिले में। श्रुति हासन साल 2020 में दो साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'यारा' में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2021 में यह पांच हिंदी और तेलुगू फिल्मों में दिखाई दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.