शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

250 रुपए का उधार नहीं चुकाने पर युवक की हत्या

250 रुपए का उधार नहीं चुकाने पर युवक की हत्या     
दुुुष्यंत टीकम          राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के व्यस्तम चौराहे बालगोविंद चोक में बीती रात को एक जुआरी ने सिर्फ 250 रुपए का उधार नहीं चुकाने पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीती रात करीब 10 बजे बालगोविंद चौक में करीब एक साल पहले जुआ खेलने के दौरान लिए गए उधार की रकम को लेकर युवक ने हत्या कर दी। बसंतपुर पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिकार्ड में आरोपी बदमाश शुदा है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला आपसी लेनदेन का है। 
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात करीब 10 बजे बाल गोविंद चौक के पास आरोपी पठानपारा निवासी अमन मुल्ला उर्फ अमन हुसैन उर्फ अमन खान 20 वर्ष ने आसिफ खान लगभग 18 साल निवासी लकड़ी टाल के पीछे को पुरानी रंजिश के चलते एक वर्ष ताश खेलते समय 250 रुपए का लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद पर आरोपी अमन ने आसिफ को धारदार हथियार से सीने के दाहिने तरफ सीना एवं भुजा के बीच बांये तरफ, दाहिने भुजा एवं गले के बीच, बाये भौं के पास, सिर में, दोनों हाथ की कलाई के पास चोंट पहुंचाया, जो घटनास्थल पर खून से लथपथ पड़ा था। घटनास्थल पर लोगों द्वारा आसिफ खान को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री ले गए, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। 
कैंप का आयोजन पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी अमन मुल्ला को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गंज मंडी से आज सुबह गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त रानीसागर झाडियों के पास से खून लगा चाकू जब्त किया तथा आरोपी खून से सने कपड़े, काला कुर्ता एवं काला जींस जब्त किया गया। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक वर्ष होली के समय ताश खेलते समय 250 रुपए का लेनदेन का विवाद हत्या का कारण बना। पूर्व में आरोपी मोटर पंप चोरी एवं 2 मारपीट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।

धारा-420 के तहत अपराध पंजीबद्ध, अभियुक्त अरेस्ट      

दुष्यंत टीकम          रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोयला कारोबारी आकाश सिंघल के खिलाफ टिकरापारा पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर 15 लाख की धोखाधड़ी के मामलें में धारा-420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। जिसकी तलाश टिकरापारा पुलिस डेढ़ वर्ष से इसकी तलाश कर रही थी। जैसे ही पुलिस को इसकी लोकेशन मिली। उसको गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। आकाश सिंघल ने महिला के साथ छलपूर्वक कोयला सप्लाई के नाम पर पैसा लिया और आकाश द्वारा न ही कोयला सप्लाई किया और न ही 15 लाख रु वापस किए, जिस पर प्रार्थी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं। महिला ने सीधे इसकी शिकायत सिटीजन कॉप में की थी।

पुलिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश सिंघल बिलासपुर में कोयले का व्यवसाई है और कोयले का क्रय-विक्रय के संबंध में शांभवी ट्रेडिंग से दिसंबर 2019 में संपर्क हुआ। कोयला क्रय विक्रय करने मौखिक बातचीत कर आकाश सिंगल से कोयला क्रय किया गया। उक्त लेनदेन में कुछ भी नहीं बकाया था। वर्ष 2020 जनवरी में कोयले की आवश्यकता होने पर दोबारा आकाश सिंघल से शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर ने संपर्क किया। कोयला लेने के संबंध में 15 जनवरी को आकाश सिंघल और शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के बीच अनुबंध हुआ।

अनुबंध के अनुसार शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर की हैसियत से 22 लाख 40 हजार सिंघल को दिया। आकाश सिंगल को 15 जनवरी से 28 जनवरी तक कोयले की सप्लाई करनी थी। अनुबंध के दिन ही एक चेक आकाश सिंगल के द्वारा 22 लाख 40 हजार का बतौर सुरक्षा शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर को दिया गया था। आकाश सिंगल द्वारा पैसे प्राप्त करने के बाद भी कोयले की सप्लाई नहीं की गई और बार बार कहने पर भी निरंतर टालमटोल कर प्रार्थी को घुमाता रहा। तब प्रार्थी ने आकाश सिंघल को कहा कि कोयला सप्लाई नहीं करना है। तब हमारी रकम वापस कर दो इस पर आकाश सिंगल के द्वारा फरवरी 2020 में चार लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से वापस किया। सात मार्च 2020 को आपस में हिसाब कर बाकी राशि देने के संबंध में इकरारनामा 7 मार्च 2020 को निष्पादित कर 15 लाख रुपये वापस करने का वचन दिया और एक चेक 30 मार्च का प्रदान किया और यह शर्त किया कि रकम नहीं देने पर उक्त धनराशि के चेक को अनादरित करवा कर चल अचल संपत्ति से वसूली की कार्रवाई कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...