रविवार, 30 जनवरी 2022

बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया

बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया     

शाहीन बनारसी          वाराणसी। वाराणसी बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए समाचार का असर हुआ और नींद से जगा बिजली विभाग, अपनी गलती को सुधार बैठा है। देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर बिजली विभाग मौके पर पंहुचा और गिर पड़े खम्भे को आखिर खुद के हाथो और मशीनों का सहारा दिया। मौके पर दुबारा खम्भा खड़ा हो चुका है।

बताते चले कि 23-24 जनवरी की रात को किसी समय किसी अज्ञात बड़े वाहन के धक्के से प्रधानमन्त्री के गोद लिए हुवे गाँव डोमरी का खम्भा मय ट्रांसफार्मर गिर पड़ा था। कई दिन गुज़र जाने के बाद भी विभाग को उसका होश नही आया था। बेचारा खम्भा सड़क पर ट्रांसफार्मर को गले लगाये हुवे रो रहा था कि “ये भाई, कोई तो मुझे उठा दो। फिर पड़ा हु, बड़ी जोर की चोट आई है।” मगर विभाग था कि 11 हज़ार विद्युत् सप्लाई करने वाले इस ट्रांसफर से हो सकने वाली दुर्घटना पर अपनी आँखे मुंड के बैठा था।

हमारे द्वारा समाचार संकलन और प्रकाशन हुआ। आखिर विभाग ने संज्ञान लिया और नींद से जाग उठा। नींद से जागने के बाद विभाग ने मौके पर जाकर मुआयना किया और ज़मीन पर धराशाही होकर रो रहे खम्भे की मरम्मत करके दुबारा खड़ा किया और जन समस्या को दूर किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...