शनिवार, 29 जनवरी 2022

विधायक प्रत्याशी घोषित करने पर जश्न का माहौल

विधायक प्रत्याशी घोषित करने पर जश्न का माहौल     
सुशील केसरवानी           
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी से मंझनपुर विधानसभा के विधायक लालबहादुर को दूसरी बार मंझनपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल है। मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख आवास में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुख के आवास में एक बैठक कर लालबहादुर विधायक को दूसरी बार मंझनपुर से विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार कर मिठाईयां बांटी गई हैं और विधायक लाल बहादुर को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने का समर्थकों ने संकल्प लिया है। 
वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास योगी के नेतृत्व में ही संभव है और उन्होंने कहा कि योगी के हाथों को मजबूत करने के लिए मंझनपुर से विधायक लालबहादुर को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराना होगा।तभी उत्तर प्रदेश का पूर्ण विकास हो सकता है। इस दौरान बादल सिंह यादव, जिला मंत्री मुमताज अशोक चौधरी, सुभाष यादव, अंकित यादव, अनिल सरोज, रमेश मौर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

महानगर अध्यक्ष ने युवा नेता को सचिव नामित किया
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के फ्रन्टल संगठन लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष राजेश शर्मा ने हेला समाज के युवा नेता सोनू हेला को लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल की अनुमति से महानगर सचिव नामित किया।
महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवीन्द्र यादव की उपस्थिति मे ज़िला कचहरी मे सोनू हेला को मनोनयन पत्र सौंप कर बधाई देते हुए हेला समाज के साथ पिछड़े दलित अल्पसंख्यक व अन्य समाज के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ चुनाव मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही। बधाई देने वालों मे सै.इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव, राजेश शर्मा, विजय महतो, सै.मो.अस्करी, शाहिद प्रधान आदि शामिल रहे।

भाजपा नेताओं ने सेक्टर-5 का दौरा किया, समर्थन 
विजय भाटी            गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के साथ शनिवार को नोएडा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने हरौला, सेक्टर-5 का दौरा किया। करनाल के भाजपा सांसद संजय भाटिया के साथ जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर मनोज गुप्ता , महामंत्री गणेश जाटव, व उमेश त्यागी ने हरौला का दौरा किया और व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर व्यापारियों से पंकज सिंह के समर्थन में वोट मांगे।

सांसद संजय भाटिया व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि उनका हित भाजपा सरकार में सुरक्षित है। व्यापारियों की हित की रक्षा में में देश के प्रधानमंत्री व योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किया है, जिसमें इंस्पेक्टर राज खत्म करना मुख्य रूप से शामिल है। अब व्यापारी निर्भीक रूप से बिना भय के व्यापार कर रहे हैं। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छ्ल ने व्यापारी वर्ग से आह्वान किया कि विधायक पंकज सिंह के नेतृत्व में नोएडा के व्यापारियों के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया गया है। विधायक के रुप में पंकज सिंह हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े रहे हैं। वे व्यापारियों के हर मुद्दे को गंभीरता से लेकर उसे हल कराने की दिशा में काम किया है। उन्होंने व्यापारियो से कहा कि व्यापारी वर्ग भारी बहुमत से बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह को जिताने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी अपने हित को देखते हुए बीजेपी को वोट करें और नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज सिंह को भारी मतों से विजय दिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करें।

इस मौके पर बीजेपी सांसद करनाल संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष बीजेपी मनोज गुप्ता, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी महामंत्री के साथ व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से अध्यक्ष नरेश कुच्छ्ल, राम अवतार सिंह चेयरमैन, मनोज भाटी वरिष्ठ महामंत्री, दिनेश महावर महामंत्री, कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, पीयूष वालिया, चंद्र प्रकाश गौड, सोहनपाल प्रजापति, राजवीर सिंह, सुभाष त्यागी, वीरपाल, ओमवीर सिंह, राधेश्याम गोयल, अनिल गर्ग, सुरेंद्र गर्ग सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...