अपना खजाना भरने में लगीं हैं केंद्र सरकार: सापरा
पंकज कपूर हल्द्वानी। एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि महंगाई का तांडव चल रहा है और केंद्र सरकार लोगो की जेब काटकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए महंगाई को डायन की संज्ञा दी थी, लेकिन अब यह डायन भक्तों की मामी बन गई है। सोमवार को कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि महंगाई के विरोध में पूर्व में स्मृति इरानी के साथ जो फिल्मी सितारे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान व आमिर खान सड़को पर उतर गए थे और यह बोल रहे थे कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया है कि गाड़ी को आग लगाने का मन कर रहा है, जबकि आज पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे है। और ये फिल्मी सितारे मोदी के डर से अपनी जुबान पर ताला लगाए हुए बैठे है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार की बेशर्मी तो देखिए सत्ता में आने से पहले कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले हर व्यक्ति को हवाई यात्रा कराई जायेगी और आज चप्पल, जूते की खरीद पर ही जीएसटी लगा दी गई है। इतना ही नही एटीएम से अपने ही रुपये निकालने पर लोगो को अब 21 रुपये चार्ज अदा करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस देश को वर्तमान में चार लोग चला रहे है, इन चार लोगों में से दो लोग बेच रहे है और दो लोग खरीद रहे है। उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चरण सिंह सापरा ने कहा कि पूरे देश मे उत्तराखण्ड राज्य ही ऐसा है जहाँ कोरोना महामारी के समय पर भी कोरोना टेस्टिंग का घोटाला हुआ। और इसका खमियाजा इस प्रदेश की जनता ने तीन तीन मुख्यमंत्री के रूप में देखा। इस दौरान कांग्रेस ने चार- धाम, चार-काम पंच लाइन पर आधारित एक गीत भी लांच किया। पत्रकार वार्ता में एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, नरेश अग्रवाल, सलीम सिद्दीकी, गोविंद बगडवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.