शनिवार, 15 जनवरी 2022

'आईआईएमसी' का नया लोगो जारी: महानिदेशक

'आईआईएमसी' का नया लोगो जारी: महानिदेशक
अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के नए लोगो को संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने जारी किया है। इस अवसर पर अपर महानिदेशक आशीष गोयल, प्रकाशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार भारती, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार और पुस्तकालय प्रभारी डॉ. प्रतिभा शर्मा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
संशोधित लोगो का अनावरण करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी का लोगो वर्ष 1966 में डिजाइन किया गया था, लेकिन अभी तक उसमें टैगलाइन और संस्थान का नाम शामिल नहीं था। इस कारण आईआईएसमी के संशोधित लोगो को डिजाइन किया गया। संशोधित लोगो में आईआईएमसी के नाम के साथ ‘आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:’ टैगलाइन को जोड़ा गया है, जिसका अर्थ है ‘हमें सब ओर से कल्याणकारी विचार प्राप्त हों’।प्रो. द्विवेदी के अनुसार अच्छे विचारों को ग्रहण करण और समाज में उनका प्रसार करना किसी भी जनसंचार शिक्षण संस्थान का मूल काम है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव एवं संस्थान के अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित आईआईएमसी कार्यकारी परिषद की 145वीं बैठक में इस संशोधित लोगो को मंजूरी दी गई।
प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जनसंचार के शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसांधान में आईआईएमसी की वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान है। इस संशोधित लोगो के माध्यम से हम संस्थान की पहचान को और अधिक व्यापक बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि यह पहल आईआईएमसी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर लोगो के सही उपयोग के लिए एक दिशा निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया गई।

 4-5 दिन तक उत्तर भारत में दिखेगा कोहरा: आईएमडी
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। जबकि अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है।
आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में अलग-अलग हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली/ ओलों के साथ अलग-अलग गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हल्की / मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्राइकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश / गरज के साथ बूंदाबांदी पड़ने की संभावना है। दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है। पहला 16 जनवरी से, जिसके कारण 16 और 17 जनवरी को छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जबकि दूसरा 18 जनवरी से होगा और इसके बाद के 2-3 दिनों के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम से भारी बारिश और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 
आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। यह भी कहा, अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है।
अगले दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में काफी ठंड की स्थिति होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और उत्तर प्रदेश, बिहार और अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में रात/सुबह के घंटों में घना/बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।

सोने और चांदी के ज्वेलरी खरीदने का मौका मिला
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे अगर आप शादी-ब्याह के शुरू हो रहे सीजन में सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपके पास सस्ते में सोने और चांदी के ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका है। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8000 रुपये और चांदी 18000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है।
हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 104 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 48135 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 48031 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 106 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 61859 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 61753 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48135 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47942 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44092 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36101 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28159 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का भाव जारी किया
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। तकरीबन, ढ़ाई महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 73वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल का दाम जस का तस बना हुआ है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। 
आपको बता दें कि 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


रिलायंस जियो ने धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया 

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, देखें प्लान और करें यह काम जियो रिचार्ज प्लान बार-बार रिचार्ज के झंझट से परेशान है और लॉगटर्म में बेस्ट और बेहतर प्लान चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। आपको शनिवार को हम जियो के सबसे बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से बच सकते हैं। रिलायंस जिय़ो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का तोहफा मिल रहा है।अगर आप रिलायंस जियो के यूजर्स हैं तो आपके लिए ये प्लान बेहतर है। देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। 

जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान जारी किया गया है। इस लिस्ट में आपके पास 336 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। आप अपनी सहुलियत से सस्ता प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को लॉगटर्म रिचार्ज प्लान का ऑफर देता है, जिसके तहत यूजर्स को 899 रुपए में 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान मिलता है। ये प्लान कैसे आपके लिए फायदेमंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर आप 28 दिन का प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 91 रुपए खर्च करने होते हैं। यानी 336 दिनों के लिए आपको 1092 रुपए खर्च करने होंगे और 12 बार रिचार्ज करवाना होगा, लेकिन अगर आप 899 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 193 रुपए सस्ता पड़ेगा।


भारत: 24 घंटे में 2,68,833 नए मामलें सामने आए
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 68 हजार 833 नए केस दर्ज हुए हैं। वही कल तुलना मे 4631 मरीज ज्यादा मिले। वहीं, 402 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड हुईं। इस बीच 1 लाख 22 हजार 684 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में संक्रमण दर का बढ़ना बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। दरअसल, भारत में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 14.70% फीसदी से बढ़कर अब 16.66 फीसदी पर पहुंच गई है।
यानी देश में प्रति 10 हजार टेस्ट्स में 1666 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुईं 402 मौतों के बाद कुल आंकड़ा 4,85,752 पहुंच गया है। शनिवार को 4631 ज्यादा मरीज देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल की अपेक्षा शनिवार को संक्रमण दर में करीब दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे थलसेना प्रमुख

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। सेना दिवस के मौके पर शनिवार को थलसेना की ताकत देखने को मिलेगी। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे राजधानी दिल्ली में कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे। करियप्पा ग्राउंड में परेड सुबह 10.20 पर शुरू हो जाएगी। परेडा को सिर्फ डीडी/ एएनआई को कवरेज करने की अनुमति है। इ‌स साल की परेड इसलिए खास है। क्योंकि पहली बार भारतीय सैनिकों की नई कॉम्बेट यूनिफार्म की झलक देखने को मिलेगी। डिजिटल पैटर्न पर एनएफआईटी द्वारा तैयार की गई इस यूनिफार्म को ही सैनिक युद्ध के मैदान और ऑपरेशनल एरिया में पहना करेंगे। थलसेना प्रमुख सैनिकों को संबोधित भी करेंगे।

आज दुनिया का सबसे बड़ा झंडा जैसलमेर की धरती पर फहराएगा। सेना दिवस के मौके पर लगने वाला तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब एक हजार किलो है। इस झंडे की खास बात ये है कि इसको खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जैसलमेर में सेना के वॉर म्यूजियम के पास पहाड़ी की चोटी पर खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर और लेह के बाद जैसलमेर तीसरा स्थान होगा जहां दुनिया का सबसे बड़ा खादी का झंडा फहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि झंडा लगभग 37,500 वर्ग फीट एरिया में फैला है। सेना के कई बड़े अधिकारीजनप्रतिनिधि और अन्य लोग इसको देखने आएंगे और उस दिन इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा: पोस्ट ऑफिस

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में शनिवार को भी मध्यमवर्ग अपने पैसों को किसी ऐसी स्कीम में डालना चाहता है। जिसमें कम या बिल्कुल जोखिम न हो और रिटर्न भी बेहतर और ज्यादा मिलें। इसलिए आज भी बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर बहुत भरोसा करते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आता रहता है। यह स्कीम बाजार जोखिमों से अलग होते हैं और भविष्य में अच्छे रिटर्न देते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में केवल 10,000 रुपये के हर महीने निवेश पर आप अगले 10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस अपने यहां आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यह ब्याज कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल के बाद ब्याज मिलाकर आपको करीब मैच्‍योरिटी पर 6.96 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 97 हजार रुपये केवल ब्याज के होंगे। वहीं आगे 5 साल तक के लिए और आरडी  को बढ़ा देते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पर 16.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें करीब 4.26 लाख रुपये आपको केवल ब्याज के ही मिलेंगे। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में आप आरडी 5 सालों के लिए खोल सकते हैं जिसे बाद में आप 10 में बदलाव भी सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में आप केवल 100 रुपये की भी RD चला सकते हैं। खास बात ये है कि एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है बस आपको पैसे 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में जमा कराने होंगे। आप तीन लोगों का भी ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं वैसे तो यह आरडी  5 साल के लिए खोली जाती है लेकिन आप 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर भी ले सकते हैं। कोई माइनर भी अकाउंट खुलवा सकता है। इसके साथ ही 12 किस्त के बाद आपको इस पर लोन भी मिल सकता है।


15 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण का ठेका मिला 
अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वैश्विक इंजीनियरिंग प्रमुख कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) को देश के नौ राज्यों के 15 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में सिटी गैस वितरण का ठेका मिला है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने पूरे भारत में 65 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की बोली लगाने का आह्वान किया था। एमईआईएल ने 43 जीए के लिए बाेली लगायी। बोली के लिए खोले गए 65 जीए में से चार भौगोलिक क्षेत्रों के लिए निविदा की पेशकश नहीं की गयी। इस प्रकार जीए की कुल संख्या को 61 तक लाया गया है। 15 जीए के संबंध में एमईआईएल सफल बोलीदाता के रूप में उभरा। सफल बोलीदाताओं को जिन्हें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना के तहत पार्सल से सम्मानित किया गया था, उन्हें सिटी गेट स्टेशन या मदर स्टेशनों का निर्माण करना होगा, मुख्य पाइपलाइन और वितरण पाइपलाइन बिछाना होगा और सीएनजी स्टेशन स्थापित करना होगा। 
कंपनी ने बताया कि जिन राज्यों में उसे अनुबंध मिला है उनमें कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल। सीजीडी का उद्देश्य घरों और उद्योगों (घरेलू या औद्योगिक खपत के लिए) और वाहनों और ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ईंधन के रूप में उपयोग की जाने वाली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के लिए पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) जैसे हरित ईंधन (प्राकृतिक गैस) को बढ़ावा देना है।
कंपनी ने कहा कि मेघा गैस ब्रांड के तहत 3 राज्यों में 32 सीएनजी स्टेशन चालू हो गए हैं। एमईआईएल ने पिछली शहर गैस वितरण बोली क्रमांक 5 और 10 में भाग लिया था। एमईआईएल ने उस दौर में 07 भौगोलिक क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। पिछले बोली दौर (राउंड 10) में, पीएनजीआरबी ने 228 जीए को सम्मानित किया है। जिसका संचालन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा, जिसमें देश के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 53 प्रतिशत और इसकी आबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा शामिल होगा।
विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ाए: मारुति
अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है। पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे।
पिछले साल जनवरी में मारुति ने कीमतों में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और सितंबर में 1.9 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आवश्यक जिंसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आए उछाल की वजह से उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पडेंगे।
  
8 यात्रियों वाले वाहन में 6 एयरबैग अनिवार्य: राजमार्ग
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर से आठ यात्रियों वाले वाहन में कम से कम छ: एयरबैग अनिवार्य होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि वाहन में सवार यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर), 1989 में संशोधन कर सुरक्षा ‘फीचर्स’ को बढ़ाने का फैसला किया गया।
मंत्रालय ने 14 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा कि एक अक्टूबर, 2022 से विनिर्मित एम1 श्रेणी के वाहनों में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा। दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग एक ‘कवच’ के रूप में काम करता है और ड्राइवर को डैशबोर्ड से टकराने में बचाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई ट्वीट कर बताया कि ड्राइवर की सीट पर एयरबैग को एक जुलाई, 2019 से अनिवार्य किया गया है। वहीं आगे ड्राइवर के साथ वाली सीट के लिए एयरबैग को एक जनवरी, 2022 से अनिवार्य किया गया है।

एडमिरल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला: अरविंदन
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रियर एडमिरल के पी अरविंदन ने मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। नौसेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अरविंदन ने इस पद पर रियर एडमिरल बी शिवकुमार की जगह ली। 
उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। नौसेना ने एक बयान में कहा कि, विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त कर चुके एडमिरल (अरविंदन) वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (टेक्निकल) के रूप में कार्यरत थे। बयान में कहा गया है कि 34 वर्षों से अधिक के अपने करियर में अरविंदन विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
बीएसएनएल ने 4 नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है। कंपनी ने 4 नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। वहीं एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल। 
नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 100 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा। के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं। यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1 जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...