शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया

बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया  दुष्यंत टीकम        
रायपुर। खुद को अपर कलेक्टर बताकर बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 23 लाख 65 हजार की ठगी की थी। आरोपी का नाम मुजाहिद अनवर है, जो अपना नाम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी के नाम पर थाना पंडरी में सर्वेश्वर साय पैकरा ने 420 की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2020 में उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा होना बताया और अम्बिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क भृत्य और वहां चालक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है इसकी जानकारी दिया। आरोपी ने इस दौरान कहा कि, वो अगर चाहे तो सर्वेश्वर के रिश्तेदार और परिचितों को इन पदों पर नौकरी लगा सकता है। बातों में आकर सर्वेश्वर ने अपने रिश्तेदार और कई परिचित लोगों के नाम आरोपी को दिए। बदले में आरोपी ने पीड़ित से अलग अलग किस्तों में 23 लाख 65 हजार 270 रुपये लिए। इन रुपयों से आरोपी ने दो इनोआ खरीदी और अपने भाई को दी थी।

60 मोबाइल फोन चोरी, 3 सदस्य गिरफ्तार कियें     
दुष्यंत टीकम       रायपुर। भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों से 60 नग मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सतनामी पारा स्थित तुलसी निवास पहलवान बाड़ा में कुछ नाबालिक लड़के संदिग्ध अवस्था में मकान में रूके है। जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा सूचना कि तस्दीक करायी गयी।
तस्दीक पर पाया गया कि कुछ लड़के अपने पास अनेकों मोबाइल फोन रखें है तथा मोबाइल फोन को अन्य स्थान में ले जाकर बिक्री करने की बात कर रहे है। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री सोनल ग्वाला को तस्दीक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस, सायबर सेल एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में 03 लड़के उपस्थित थे, जिसमें से एक लड़के ने अपना नाम राज नोनिया उर्फ नुनिया निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा दो लड़कों ने साहेबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में अलग – अलग कंपनियों के मोबाइल फोन सहित कई महंगे दामों के मोबाइल फोन भी रखा होना पाया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा मोबाइल फोन रखने के संबंध में लड़कों से बिल अथवा अन्य वैध दस्तावेज की मांग कर प्रस्तुत करने कहने पर लड़कों के द्वारा लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए उनके द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़कों द्वारा मोबाइल फोन को चोरी का होना बताया गया।
पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा बताया गया कि वे लोग रायपुर के अलग – अलग स्थानों में घुम – घुम कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाकर लोगों के पॉकेट व बैग में रखें मोबाईल फोन को चोरी करते है तथा अधिक संख्या में चोरी की मोबाइल फोन एकत्र हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री कर देते है। इसके साथ ही इस बार आरोपी/अपचारियों द्वारा कुल 400 नग मोबाईल फोन एकत्रित हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री करने की योजना बनायी गयी थीं। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग कंपनियोें जिसमें एप्पल, आई फोन के महंगे मोबाइल फोन भी शामिल है।
सहित कुल 60 नग मोबाइल फोन कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये (दस लाख रूपये) जप्त कर आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जप्त किये गये चोरी के मोबाइल फोन के संबंध में रायपुर के अन्य थानों से जानकारी मंगायी जा रहीं है। घटना में संलिप्त व गिरोह का मुख्य सरगना साहेबगंज झारखण्ड़ निवासी प्रेम नोनिया सहित गौतम फरार है।
जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम द्वारा भी विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने के साथ ही अन्य मोबाइल फोन बरामद होने की भी पूर्ण संभावना है।
आरोपी/अपचारियों को किराये में मकान देने वाले मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना थाना तेलीबांधा में नहीं दी गई थी, जिस पर मकान मालिक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...