परीक्षा ‘हैकिंग सॉल्विंग’ गिरोह का भंडाफोड़ किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षा ‘हैकिंग सॉल्विंग’ गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक राज तेवतिया की गिरफ्तारी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम है और सीबीआई उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न परीक्षा पोर्टलों तक पहुंच बनाने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर’ डाउनलोड करते थे, जो सुरक्षा उपायों और प्रॉक्टर की पकड़ में नहीं आ पाता था। उन्होंने कहा कि कुल 15 लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया
अमित शर्मा पलवल। हरियाणा के पलवल थाना क्षेत्र निवासी महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर, उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बेहोशी की हालत में आरोपी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 11 साल पहले पति से उसका तलाक हो गया था। तब से वह पलवल स्थित एक किराए के मकान में 11 वर्षीय बच्चे के साथ रहती है। यहां पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके यहां आना-जाना शुरू दिया। एक दिन वह उसके घर आया और उसे कोल्डडिंक्स पीने को दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसने महिला से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। यही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार उससे दुष्कर्म करता रहा। तंग आकर उसने अपने घर वालों की मदद से पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.