यूके: कोरोना का आंकड़ा 3,60,224 तक पहुंचा
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में गुुुरुवार को कोरोना के कुल 3005 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,60,224 तक पहुंच गया है। जबकि राज्य में गुरुवार को 977 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 335677 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, गुरुवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3005 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1224, हरिद्वार से 426, नैनीताल जिले से 431, उधमसिंह नगर से 399, पौडी से 106, टिहरी से 47, चंपावत से 35, पिथौरागढ़ से 44, अल्मोड़ा 103, बागेश्वर से 59, चमोली से 71, रुद्रप्रयाग से 20, उत्तरकाशी से 40 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
हिमाचल: संशोधित वेतनमान का फार्मूला तय हुआ
श्रीराम मौर्य शिमला। हिमाचल प्रदेश में अनुबंध कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान का फार्मूला तय हो गया है। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कार्यालय आदेश जारी किए हैं। नए वेतनमान के नियम अनुबंध कर्मचारियों पर तो लागू नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन नियमित कर्मचारियों को नया वेतनमान देने के आदेश के बाद अब नए नियमों को भी लागू किया गया है। अनुबंध कर्मचारी विभागाध्यक्षों को बताएं कि नए प्रारूप पर वेतन चाहिए या मौजूदा पर देना होगा।
इस कार्यालय आदेश में स्पष्ट है कि अनुबंध कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान मिलेगा। अनुबंध कर्मचारी का नया वेतन उसके स्तर के संबंधित नियमित कर्मचारी के पे मैट्रिक्स के आधार पर बढ़ेगा। ऐसे नियमित कर्मचारी के लिए तय पे मैट्रिक्स के मान्य स्तर में सबसे पहले प्रकोष्ठ में दी राशि पर 60 फीसदी तक वेतन बढ़ोतरी होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने साफ किया है कि नियमित कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान के लागू होने के बाद अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में संशोधन पहले से ही प्रस्तावित रहा है। ऐसे में अनुबंध कर्मचारियों को भी नए वेतन प्रारूप में शिफ्ट होने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसे भी एक जनवरी 2022 से लागू किया जाना है। अगर अनुबंध कर्मचारी चाहें तो नए नियमों के अनुसार संशोधित वेतन लाभ ले सकते हैं। उन्हें भी इस बारे में संबंधित विभागाध्यक्ष को जानकारी देनी होगी। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को भी नए कार्यालय आदेश जारी हुए हैं।
24 घंटे में 7,591 नए मामलें सामने आए: हरियाणा
राणा ओबरॉय चंडीगढ़। हरियाणा के 15 जिलो में कोरोना के नए मामलों की संख्या 100 पार हो गई है। गुरुग्राम-फरीदाबाद में संक्रमण चरम पर है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए। जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35979 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गया है। एक दिन में 49513 नमूने लिए गए। रिकवरी दर 95 प्रतिशत बनी हुई है और मृत्यु दर 1.23 फीसदी है। कोविड की सकारात्मकता दर 15.40 फीसदी रही।
वहीं, ओमिक्रॉन के अभी तक 169 मामले सामने आए हैं। जिनमें से नौ सक्रिय हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद तीसरी लहर के हॉटस्पॉट गुरुग्राम में 3031, फरीदाबाद में 1107, हिसार में 114, सोनीपत में 420, करनाल में 285, पानीपत में 163, पंचकूला में 701, अंबाला 647, सिरसा में 132, रोहतक में 101, यमुनानगर में 127, भिवानी में 85, कुरुक्षेत्र में 110, महेंद्रगढ़ 29, जींद 70, रेवाड़ी 126, झज्जर 103, फतेहाबाद 44, कैथल 102, पलवल 15, चरखी दादरी 159 और नूंह में 20 नए मामलो की पुष्टि हुई है। अंबाला और फरीदाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.