बुधवार, 19 जनवरी 2022

प्रत्याशियों के हिस्से में खर्च की लिस्ट जरूरी: आयोग

प्रत्याशियों के हिस्से में खर्च की लिस्ट जरूरी: आयोग    

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के हिस्से में जुड़ने वाले खर्च की लिस्ट जारी कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार मतदान होना है। इसलिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट से लेकर साबुन तक को लिस्ट में शामिल किया गया है। इन सब के अलावा चुनाव आयोग ने फर्नीचर से लेकर झंडे, टू व्हीलर, ट्रैक्टर और हाथ रिक्शा के दाम भी तय किए हैं। मर्सिडीज की बात की जाए तो 200 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से 12,000 का बिल जोड़ा जाएगा। 

ऑडी A3-A4 के रेट 10,000 तय किए गए हैं।इसके अलावा ऑडी A5-A7 के बदले 12,000 रुपए का बिल जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए अधिकतम 40 लाख खर्च करने की सीमा तय की गई है। इसलिए आयोग ने जिलाधिकारी और सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर हर खर्चो की रेट लिस्ट तय कर दी है।

आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे पालेकर, ऐलान 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा अमित पालेकर गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। केजरीवाल ने कहा गोवा की जनता फिलहाल मौजूदा पार्टियों से तंग आ गई है और गोवा के लोग अब बदलाव चाहते हैं। पहले उनके पास ऑप्शन नहीं थे।

लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि जनता अमित पालेकर को सपोर्ट करेगी और आम आदमी पार्टी को एक मौका जरूर देगी।

70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकेगीं 'भाजपा'

अमित शर्मा       चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के तहत बुधवार को 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। पार्टी हाईकमान की ओर से बनाई गई मंथन कमेटी ने सभी नामों पर चर्चा करके फाइनल सूची तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार भाजपा पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, बैंस बंधुओं की लोक इंसाफ पार्टी और सुखदेव सिंह ढींडसा की अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन करके पंजाब में सीटों का बंटवारा करने को तैयार है।

बैंस बंधुओं को 5 सीटें दी जा रही हैं जबकि 42 सीटें कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और ढींडसा में बांटी जाएंगी अन्य 70 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी: ईडी

अमित शर्मा        चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट सहित अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त हुई, जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग आठ करोड़ रुपये शामिल हैं। हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी का भतीजा लगता है। सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है। सूत्रों की मानें तो ईडी छापेमारी के दायरे में आए लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से बीते चौबीस घंटों में कई दौर की प्रारंभिक पूछताछ की गई है। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कई रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। अब पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए भी ईडी की ओर से यही रणनीति अपनाई जा रही है।’

चन्नी ने खनन मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हुए कहा, ‘हम दबाव झेलने को तैयार हैं…। सूत्रों ने बताया कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं। विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है। ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पाया है कि पंजाब में गैर-अधिसूचित इलाकों में खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और ‘खनन माफिया’ इससे अर्जित अवैध धन का शोधन कर निजी व बेनामी संपत्ति खड़ी कर रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी 

दुष्यंत टीकम        रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को बालोद जिले के 12 सरपंच और 9 पंच पदों पर मतदान किया जाना है। इसमें कुल 16638 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए हर ब्लाक मुख्यालय की जनपद से पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है।

साथ ही तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी की मानें तो 80 पंच और सरपंच के रिक्त पद थे, जिनका चुनाव होना था, लेकिन इसमें 56 जगहों पर निर्विरोध चुनाव हो गया जिस वजह से अब सिर्फ 21 जगहों पर ही चुनाव किया जा रहा है। मतदान का समय सुबह 7 से लेकर 3 बजे तक रखा गया है। इसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...