गुरुवार, 20 जनवरी 2022

फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट, 5 गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट, 5 गिरफ्तार     
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ हिसार पुलिस ने ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से गांव काबरेल से सीसवाल रोड पर हुई लूटपाट मामलें में काबरेल निवासी अजय और बलवान, मंडी आदमपुर निवासी अजित उर्फ़ पुनीत व सौरभ को गिरफ्तार किया है। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित अजय ने बताया कि बलवान , सौरभ, अजीत उर्फ पुनित मेरे दोस्त है।
जो हम अक्सर मेरे मकान पर मिला करते थे। बलवान को पैसों की जरूरत थी। एक दिन मेरी मौसी सरोज ने मुझे व बलवान को कहा कि मेरे पास किश्त लेने के लिए एक आदमी आता है। जिसके पास काफी रुपये होते है। तुम उससे पैसे छीन लेना। गत 4 जनवरी को योजनानुसार मैं, बलवान, सौरभ व अजीत उर्फ पुनीत गांव काबरेल के बस अड्डा पर इकठ्ठे हो गए।
हम सभी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काबरेल बस स्टैंड से ही किश्त वाले व्यक्ति के मोटरसाईकिल के पीछे मोटरसाईकिल लगा दिया व सीसवाल रोड पर हमने किश्त वाले का मोटरसाईकिल रोक कर लिया। अजय ने पिस्तोल उस व्यक्ति की कनपटी पर लगा। उससे बैग व मोबाइल लूट लिया और हम सभी मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए।

'सीआईएसएफ' के उप निरीक्षक ने आत्महत्या की
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक ने बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अपने बैरक में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण कुमार (51) के तौर पर हुई है।
वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हैड कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुआ था। मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। अभी तक किसी तरह की साजिश का भी कोई संदेह नहीं है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार रात नौ बजकर करीब 35 मिनट पर उन्हें नरेला औद्योगिक क्षेत्र के सीआईएसएफ परिसर के प्रभारी, उप निरीक्षक सुमेर सिंह से एएसआई कुमार के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि कुमार ने सीआईएसएफ परिसर के नए बैरक में एक चादर का इस्तेमाल कर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एएसआई ने सेक्टर-18 और सेक्टर-19 रोहिणी मेट्रो स्टेशन पर बुधवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी की थी। वहां से आने के बाद उसने दोपहर करीब तीन बजे ‘मेस’ में खाना खाया।
यादव ने कहा कि जब कुमार रात को खाना लेने नहीं आया, तो ‘मेस’ प्रभारी ने उसका पता लगाने की कोशिश की और उसका कमरा बंद मिला। ”दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर कुमार का शव छत के पंखे से लटका मिला।” कुमार के परिवार में उनकी बीमार पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...