महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या-10 पहुंच गई है। 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं। इनमें से ज्यादातर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया गया है। डीएम और एसपी ने गांव का निरीक्षण करने के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं। मामले में इलाकाई पुलिस की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
आईजी लक्ष्मी सिंह ने भी रायबरेली पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है, जहां मंगलवार को कुछ लोगों ने शराब पी थी। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी और सो गए, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी ले जाया गया, जहां पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंसी (45), पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह, चंद्रपाल पुत्र बलऊ, कासिम भट्ठा मजदूर थुलवासा, रामबाबू भट्ठा मजदूर केबीएफ थुलवांसा, बचई पुत्र दुजई निवासी लोधवामऊ, कल्लू पुत्र बुधई बहादुर नगर की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोगों की हालत गंभीर है।
जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि प्रशासन अभी तक 6 लोगों के ही जहरीली शराब से मौत होने की बात कह रहा है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई है और जांच की जा रही है। मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह समेत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी पहुंचे हैं। आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उधर मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य, आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा: अवनीश
संदीप मिश्र कुशीनगर। जनपद के पडरौना विधानसभा क्षेत्र के अवनीश प्रताप मिश्रा ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव एसएम पद से दिया इस्तीफा। कुंवर आर. पी.एन सिंह और मनीष जायसवाल मंटू के कांग्रेस पार्टी को छोडते ही प्रदेश सचिव सोशल सेक्टर ने भी छोडा़।
पद कांग्रेस पार्टी का दामन मनीष जायसवाल मंटू के बेहद करीबी माने जाने वाले अवनीश प्रताप मिश्रा काॅइन ने अपने पद से इस्तीफा दिया अभी बताया की वो अपने राजनीतिक गुरु कुंवर आर .पी.एन सिंह और मनीष जयसवाल मंटू से प्रभावित होकर पार्टी का दामन छोड़ दिया इस मौके पर डि. के मौर्या ,घनश्याम मोहनलाल ,सौरभ जायसवाल, पंकज ,पुरवईया सहित तमाम कार्यकर्ताओ ने पार्टी का दामन छोड़ दिया।
स्वयंसेवकों की टीम ने वस्त्र वितरण शिविर लगाया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह एवं झंडारोहण के पश्चात स्वयंसेवकों की टीम ने विजयनगर के एक स्लम एरिया में जाकर वस्त्र वितरण शिविर लगाया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक वस्त्र पहुंचाना था। कार्यक्रम अधिकारी डा गौतम बैनर्जी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस ठंड में बिना कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में हमने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शिविर को आयोजित किया।
कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह कहती हैं कि स्वयंसेवकों की टीम पिछले दो महीनों से वस्त्र एकत्रित कर रही है। वस्त्र अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने ऐसे वस्त्र एकत्रित किये जो अनुप्रयुक्त, पुराने कपड़े जो उपयोग मे नहीं हैं लेकिन अच्छे व नए हैं। ऐसे वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों तक इस शिविर के द्वारा पहुंचाया गया। ज्ञातव्य है महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले चार वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वस्त्र वितरण शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़ एवं डा संजीत प्रताप सिंह का योगदान रहा। वस्त्र वितरण में कैफ खान, ज्योति यादव, करुणा, तान्या, रूपम, राहुल, प्रिंस एवं अन्य स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।
एडवोकेट मीनाक्षी के समर्थन में रीति और नीति
गणेश साहू
लखनऊ। खुर्जा भारतीय जनता पार्टी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट मीनाक्षी सिंह के समर्थन में पार्टी रीति और नीति की गई। योगी सरकार द्वारा 5 वर्ष में प्रदेश में जो विकास किया गया है। विभिन्न पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं शैलेंद्र सोलंकी, राजेंद्र राघव पत्रिका के पत्रकार के अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेर पाल सिंह तोमर, भुवनेंद्र सिंह, बब्बू प्रधान, सुधीर शर्मा, अरनिया मोजपुर, देव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। शैलेंद्र सोलंकी को जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने व जिला प्रभारी वेदराम भाटी ने पटका पहनाकर के सदस्यता प्रदान की और इसको घर वापसी बताया। शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि वह पिछले 15 वर्ष से पार्टी के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं और अभी फिर कर रहे हैं।मीनाक्षी सिंह की अभूतपूर्व विजय के लिए बूथ पर वोट इकट्ठे हो और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बटन दबाएं इसके लिए उनका सतत प्रयास है। कुछ महा मैं किन्हीं ना समझी के कारण से पार्टी से अलग हो गए थे।भुवनेंद्र सिंह बब्बू प्रधान ने योगी सरकार द्वारा पिछले 5 वर्ष में जो प्रदेश के विकास के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। उनकी प्रशंसा करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है और केंद्र सरकार में पिछले 8 वर्ष में मोदी ने जिस प्रकार कार्य की हैं।वह उससे प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
शेर पाल सिंह तोमर ने योगी सरकार द्वारा रोजगार के माध्यम से युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की है। भयमुक्त समाज के माध्यम से निर्भीक रूप से जनता व व्यापारी अपने कार्य को कर पा रहे हैं। भू माफियाओं कि गलत तरीके से अर्जित की गई। संपत्ति बुलडोजर आम आदमी के हित में कार्य किया है। ऐसी प्रदेश के हित में सैकड़ों योजनाएं और कार्य योगी के द्वारा किए गए हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं में विजय सोलंकी, सुरेश शर्मा, वीरेश शर्मा, हरजीत सिंह, टीटू राम, अवतार सिंह, कृष्ण कुमार सैनी, ओम प्रकाश सैनी, दीपक गर्ग, सचिन शर्मा, भगवानदास सिंघल, जयप्रकाश अग्रवाल, जय भगवान शर्मा, महेश चौधरी, राजेश शर्मा, सूर्या राघव, राम दिवाकर, रणवीर सिंह, ओम निधि सिंह, पारुल बंसल, शेखर शर्मा, नवीन गर्ग, वासीख राणा, प्रेम प्रकाश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। जनपद में आंदोलनरत छात्रों पर योगी सरकार की पुलिस द्वारा ढाए बर्बर दमन की कड़ी निंदा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने छात्रों पर हो रहे दमन पर रोक लगाने, छात्रों को रिहा करने, उन पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और दमन करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है।
आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने बेवजह जुल्म ढाया। पुलिस द्वारा लाज व हास्टल में घुसकर छात्रों को पीटा गया, तमाम निर्दोष छात्रों को हिरासत में लिया गया और गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए है। दरअसल छात्र रेलवे भर्ती में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंदोलनरत है और प्रयागराज, पटना, आरा समेत देश में विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रतिवाद दर्ज करा रहे थे। छात्रों की जायज मांग पर विचार करने की जगह पटना और प्रयागराज में दमन ढाया गया।आइपीएफ इस दमन की निंदा करता है और केंद्र सरकार से रेलवे भर्ती के छात्रों की जायज मांगों पर विचार करने की मांग करता है।
शिवानंद बाबा को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया: योग
इकबाल अंसारी वाराणसी। जनपद के शिवानंद बाबा को योग साधना के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है। उनकी उम्र 126 साल है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।योग साधक बाबा शिवानंद, वैसे तो अपने जीवन के बारे में कोई चर्चा नहीं करते हैं लेकिन उनके पुराने साक्षात्कारों से कुछ जानकारी निकलकर जरूर सामने आई है। 8 अगस्त 1896 को जन्मे शिवानंद को योग और धर्म में काफी जानकारी प्राप्त है। उनकी दिनचर्चा के बारे में कहा जाता है कि बाबा शिवानंद रोज सुबह 3 बजे उठ जाते हैं।
इसके बाद एक घंटा योग करते हैं, भगवद् गीता और मां चंडी के श्लोकों का पाठ करते हैं। बाबा शिवानंद केवल उबला हुआ भोजन करते हैं। वह कम नमक वाला खाना खाते हैं। इस उम्र में भी बाबा शिवानंद काफी स्वस्थ हैं। उनके आधार कार्ड व पासपोर्ट पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है।
गुलमोहर ने वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव कोरोना महामारी के प्रति सजगता दिखाने में सदैव ही अग्रणी रहा है। इसी क्रम में गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी के लोगों की सुरक्षा के लिए आरडब्लूए कार्यालय में ही वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया। जिसमें 15 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए कार्यालय में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन कराया गया। आरडब्लूए पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन कराया। वैक्सीनेशन कैम्प में 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को उनकी पहली डोज़ के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को भी उनकी दोनों टीकों के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई गई। सभी लोगों को कोरोना की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प में शामिल हुईं डॉ आकांक्षा व एएनएम प्रतिभा के द्वारा लगाई गई।
आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए कोविड नियमों का पालन व वैक्सीन लगवाना ही सबसे उत्तम उपाय है। वहीं उपाध्यक्ष जीसी गर्ग ने कहा कि सोसायटी के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करवाया गया है। जिससे पूरी सोसायटी में ये भयंकर बीमारी पैर ना पसार सके। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोसायटी में अब तक तीसारा वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया है। जिससे सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयास में सहयोग किया जा सके।
लोगों को 'सपा' की नीतियों से अवगत कराया, सुरेंद्र
मो. रियाज मुरादबाद। विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक छोटी-छोटी बैठक कर लोगों को लोक दल और सपा की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। अपनी सभाओं में जनता से कह रहे हैं कि यदि जीतते हैं, तो 5 साल तक क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र के समस्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को यकीन दिला रहे हैं कि एक बार विधायक बना कर भेज दो फिर काम बता कर घर आराम करना काम कराने की जिम्मेदारी सुरेंद्र कुमार मुन्नी की होगी।
बता दें कि सुरेंद्र कुमार मुन्नी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए छोटी-छोटी बैठक कर रहे हैं। इस दौरान जिस गांव में पहुंचते हैं गांव के लोग ढोल और फूल माला उसे उनका स्वागत है। गांव-गांव में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के लिए उत्साह देखकर गदगद हो रहे हैं रालो सपा के गठबंधन प्रत्याशी।
चुनाव: केवल 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
इकबाल अंसारी लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रथम चरण के लिए चुनाव के लिए ब्रहस्पतिवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम दिन ब्रहस्पतिवार को केवल तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लियें हैं। जिन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं, वे इस प्रकार हैं। लोनी विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र उम्मीदवार विपिन कुमार शर्मा ने अपना नाम वापस लिया।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद और डॉ सपना बंसल ने अपना नाम वापस ले लिया। गाज़ियाबाद विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी अरेस्ट कियें
गोपीचंद सैनी सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। गाड़ी से साइड लगने पर आरोपियों ने पत्रकार सुधीर सैनी को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों जहांगीर और फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि सहारनपुर के थाला कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर सुधीर सैनी अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इस दौरान एक कार उन्हें ओवरटेक करते हुए निकली, जिसमें दोनों गाड़ियों में साइड लगी। कार में बैठे तीन युवकों से पत्रकार की कहासुनी होने लगी। इसी दौरान युवकों ने उनको पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
पत्रकार की हत्या से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.