डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बुधवार को करछना, मेजा सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्व प्रथम श्री बृजमंगल सिंह इण्टर कालेज करछना में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जो भी कमियां है।
उसे तत्काल दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज करछना, प्राथमिक विद्यालय वेन्दौ करछना, माॅडल प्राथमिक विद्यालय टिकुरी उरूवा, बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कालेज मेजा रोड, पीएस तेदुआ कला मेजा प्रयागराज सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्पों सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लिया जाये। साथ ही साथ उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होगा। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटरों का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील: संगठन
सियाराम सिंह कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा प्रत्याशी विजय शुक्ला बुधवार को सेलरहा, मलाक सद्दी, कमालपुर, इस्माईलपुर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि किसानों, गरीबों, आम जनता के लिए मैं मरते दम तक संघर्ष करूंगा। मैंने लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है और मै इसी तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा।
विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिराथू विधानसभा का स्थानीय प्रत्याशी हूं और अपने क्षेत्र की समस्यायों से परिचित हूं। लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे विधायक बनाया तो निश्चित ही मै अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा और क्षेत्र का विकास भी करूंगा। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, राजन शुक्ला, आशीष पाल, रोहित सिंह, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण: आयुक्त
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे एमआरएफ सेंटर तथा प्रताप विहार में लेगसी वेस्ट निस्तारण केंद्र भी गए। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रताप विहार के लेगसी वेस्ट निस्तारण का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने पाया कि निर्माण के लिए जिम्मेदार फार्म धीमी गति से काम कर रही है। उन्होंने संबंधित फर्म को 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि देते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस साथ ही सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगर आयुक्त कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा प्रस्तुत करें।
इसके बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, कवि नगर जोन में कवि नगर के पी और एम ब्लॉक तथा हरसांव के एम आर एफ सेंटरों का पहुंचे। यहाँ नगर आयुक्त ने कवि नगर जोन के सफाई निरीक्षक नरेंद्र को कार्य और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु संबंधित सफाई नायकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सैनिटाइजेशन व्यवस्था सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु उत्साहित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.