भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
नरेश राघानी जयपुर। राजस्थान के जनपद चुरू इलाके से एक मामला ऐसा सामने आया है कि एक दोस्त ने अपने दोस्त की बहन को भगाकर शादी कर ली थी। नाराज होकर भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चुरू जनपद निवासी विकास और मनीष की दोस्ती होने के बाद मनीष का विकास के घर आना-जाना शुरू हो गया था। कुछ दिनों बाद विकास के घर जाते-जाते मनीष की उसकी बहन से दोस्ती हो गई थी। बताया जा रहा है कि 10 महीने पहले मनीष ने और पूजा ने घर से भागकर विवाह कर लिया था।
मनीष के कारनामे से पूजा का भाई विकास इससे नाराज हो गया था, जिसके बाद उसने मनीष का जानसे मारने की धमकी दी थी। मनीष दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था और अब वह फिलहाल चुरू में आया हुआ था। बीती रात्रि मनीष विकास से मिलने के लिये गया लेकिन वह वापस नहीं लौटा उसकी लाश एक खेत में पड़ी हुई मिली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती हरियाणा की जेल में न्यायिक हिरासत में के वक्त हुई थी, जहां पर मृतक मनीष बलात्कार के मामले में आरोपी था और विकास पेट्रोल पंप लूट के मामले में हिरासत में था।
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में वह स्वास्थ्य अधिकारियोंं से सलाह लें। यहां के एक गांव में बुजुर्ग लक्ष्मी अपने परिवार के साथ रहती थी। जिसके परिवार में दो बेटे, एक बेटी (जोथिका ) और एक पोता था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि बुजुर्ग लक्ष्मी की बेटी जोथिका पति से अलगाव करने के बाद अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी। वहीं लक्ष्मी के पति का बीते साल दिसंबर में ही प्राकृतिक कारण से निधन हो गया था। जिसके बाद से पूरा परिवार शोक में था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 8 जनवरी को ही जोथिका के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जब जोथिका ने यह जानकारी अपने परिवार में दी तो कोरोना के डर से लक्ष्मी के पूरे परिवार ने जहर खा लिया। जिसमें जोथिका, लक्ष्मी, लक्ष्मी के दो बेटे और जोथिका का तीन वर्षीय बेटा शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक जहर खाने के अगले दिन पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्हें पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही जोथिका और उसके तीन साल के बेटा का निधन हो गया था।
हालांकि पुलिस ने इसके बाद जोथिका के दोनों भाईयों और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जा रही है। लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक जोथिका के परिवार ने कोरोना संक्रमण व उसके परिणामों की आशंका के चलते जहर खाया था। वहीं कोरोना के डर से परिवार के जहर खाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.