महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया
दुष्यंत टीकम बिलासपुर। कांग्रेस नेता के घर घुसे नकाबपोश डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने घर की महिलाओं को बंदूक दिखाकर धमकाया। अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक दर्रीघाट में रहने वाले टाकेश्वर पाटले कांग्रेस के जिला सचिव हैं। गुरुवार की सुबह टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे। सुबह 11 बजे के करीब 8-9 युवक पहुंचे। सभी हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाया, फिर उनके हाथ रस्सी से बांध दिया।
अलमारी में रखे नकद और सोने-चांदी के गहनों को लूटकर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 2.5 लाख नकद और करीब 1.5 लाख के जेवर लेकर फरार हुए हैं।
मादक पदार्थ तस्करी मामलें में 1 अभियुक्त अरेस्ट
नरेश राघानी जयपुर। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान के डग से शहर में स्मैक सप्लाई करने वाला एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों से शहर को उड़ता उज्जैन बनाने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें नीलगंगा पुलिस को पिछले 4 महीनों में बड़ी सफलता हाथ लग रही है। एक बार फिर नीलगंगा थाना पुलिस शहर में मादक पदार्थ स्मैक में सप्लाई करने वाले तस्कर को पकडऩे में कामयाब हुई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के डग में रहने वाले दिलीप नामक तस्कर को योजनाबद्ध तरीके से लालपुल स्थित शिप्रा नदी की छोटी रपट से पकड़ा गया है। उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए होना सामने आई है।
लंबे समय से तस्कर शहर में मादक पदार्थ सप्लाई करने का काम कर रहा था। नीलगंगा पुलिस पिछले 4 माह में आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। जो मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े हुए थे। अब तक करीब 20 लाख रुपए की स्मैक और दो लाख से अधिक की चरस जप्त की जा चुकी है। मादक पदार्थ पकडऩे में महाकाल थाना पुलिस भी सफल रही है। इन दो थानों की सीमा में सबसे अधिक मादक पदार्थ बेचा जाना अब तक सामने आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.