रोजाना मामलों की संख्या-5 लाख होने की उम्मीद
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब इसके पीक को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। यूएस के एक हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में अगले महीने तक कोरोना के मामले पीक पर पहुंच जाएंगे। एक्सपर्ट ने हर दिन कोविड-19 मामलों की संख्या पांच लाख तक आने की उम्मीद जताई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बार डेल्टा की तुलना में नए वैरिएंट की गंभीरता कम रहेगी।
डॉक्टर क्रिस्टोफर मुरे ने कहा, 'आप ओमिक्रोन की लहर में प्रवेश कर रहे हैं, जैसा कि दुनिया भर के देश इससे गुजर रहे हैं। हमें लगता है कि पीक पर आने के बाद हर दिन इसके मामले बहुत बढ़ेंगे। ये पिछले साल अप्रैल में डेल्टा के आए मामलों की तुलना में बहुत ज्यादा होंगे लेकिन ओमिक्रोन कम गंभीर है। इसलिए, जब मामले बढ़ेंगे तो जाहिर तौर पर इसके नए रिकॉर्ड बनेंगे। वर्तमान में हमारे पास कई मॉडल हैं। जिन्हें हम बाद में जारी करेंगे, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि पीक पर पहुंचने के बाद लगभग पांच लाख मामले हर दिन आएंगे। ओमिक्रॉन का पीक अगले महीने आने की संभावना है।
दिल्ली: 750 डॉक्टर व पैरामेडिक्स संक्रमित मिलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर में आम जनता के साथ ही कोरोना वायरस भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वर्तमान में दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है। अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है। एआईएमआईएम सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं। कुछ फैकल्टी मेंबर्स और कई नर्स और पैरामेडिक्स भी कोविड पॉजिटिव हैं।
पिछले 24 घंटों में एम्स में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 400 से अधिक हो गई है। वहीं लोक नायक अस्पताल को मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के लिए तैयार किया गया है। यहां भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
'एप्पल' की आपूर्ति के लिए सुधारात्मक उपाय किए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु संयंत्र में कई सुधारात्मक उपाए किए हैं और कर्मचारियों को धीरे-धीरे श्रीपेरंबुदूर कारखाने में वापस लाया जाएगा। फॉक्सकॉन के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में बीते दिनों बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद कंपनी को कर्मचारियों के तीखे विरोध प्रदर्शन का समाना करना पड़ा था और फिलहाल 18 दिसंबर से वहां काम बंद है।
होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने एक बयान में कहा, ”हम श्रीपेरंबुदूर में कर्मचारी निवास की सुविधाओं में पाए गए मसलों को ठीक करने और अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई तरह के सुधारों पर काम कर रहे हैं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कई सुधारात्मक उपाए किए हैं, ताकि ऐसा दोबारा न हो और अब कर्मचारी अपना नाम गोपनीय रखकर अपनी किसी भी चिंता को बता सकते हैं।
कंपनी ने आगे कहा कि कर्मचारी निवास स्थल तैयार होने और उसे मंजूरी मिलने के बाद वह क्रमिक रूप से टीम के सदस्यों का स्वागत करना शुरू कर देगी। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी निवास स्थल को सरकार और एप्पल की अनुमति मिलने के बाद कारखाने में क्रमिक रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा। एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीपेरंबुदूर संयंत्र अभी भी निगरानी में है। उन्होंने कहा, ”पिछले कई हफ्तों से स्वतंत्र लेखा परीक्षक और एप्पल की टीम फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रीपेरंबदूर में कर्मचारी निवास तथा खानपान की सुविधा में व्यापक सुधारात्मक उपाए लागू किए जा सकें।
सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। यूजर्स के लिए एक मैसेज तेजी से व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने पर सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। इसके लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। अगर आप फ्री रिचार्ज लेने के चक्कर में लिंक पर क्लिक कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ये वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है। इसके चक्कर में आपको नुकसान भी हो सकता है। व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है।
इसमें लिखा है, कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास जीओ, एयरटेल या वीआई का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसमें आगे नोट देकर लिखा है कि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। इसके बाद एक लिंक दिया गया है। इसमें ऑफर खत्म होने की डेट 20 जनवरी बताई गई है और लोगों को जल्दी करने के लिए कहा गया है।
'कोविड' टीके की तीसरी खुराक देने की शुरूआत की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोविड महामारी की बढ़ती तीसरी लहर के बीच, दिल्ली में सोमवार को 60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड टीके की तीसरी या “एहतियाती खुराक” देने की शुरूआत की गई। तीसरी खुराक इस श्रेणी के उन लोगों को दी जा रही है जिन्होंने नौ महीने पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी।
ऐसे करीब तीन लाख लोग सोमवार से तीसरी खुराक प्राप्त करने के पात्र हैं। लाभार्थियों को उसी टीके की खुराक दी जाएगी जो उन्हें 39 हफ्ते पहले लगाया गया था। उन्हें मौजूदा कोविन अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए स्लॉट बुक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशील लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के ज्यादा जोखिम वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक की 24 दिसंबर को घोषणा की थी।
तीन जनवरी को केंद्र ने 15 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था। दिल्ली में, इस आयु वर्ग के लगभग 2.4 लाख लाभार्थियों को अब तक पहली खुराक मिल चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक शहर में 2.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 1.16 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.