'एमपीएससी' द्वारा 547 पदों पर भर्तियां, आवेदन
कविता गर्ग मुंबई। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने 547 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार सहायक लोक अभियोजक, ग्रुप-ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 27 जनवरी, 2022 तक का समय है। कानून की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपए है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर भर्ती विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड व जानकारियों को जाकर पढ़ सकते हैं।
यूके: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,86,951 हुईं
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में ब्रहस्पतिवार को कोरोना के कुल 4,818 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,86,951 हुईं। जबकि राज्य में ब्रहस्पतिवार को 3,422 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,47,175 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 06 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4,818 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1601, हरिद्वार से 706, नैनीताल जिले से 692, उधमसिंह नगर से 590, पौडी से 181, टिहरी से 161, चंपावत से 162, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 291, बागेश्वर से 106, चमोली से 158, रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 62 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.