शनिवार, 29 जनवरी 2022

दैनिक समाचार के उप सम्पादक के पुत्र पर हमला

दैनिक समाचार के उप सम्पादक के पुत्र पर हमला    

ईदुल अमीन             वाराणसी। वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के सराय गोवर्धन क्षेत्र में दैनिक जागरण के उप सम्पादक कौसर अली कुरैशी के पुत्र पर स्थानीय एक युवक ने अपने साथियों सहित हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी शेरा को हिरासत में ले लिया है। सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

घटना के सम्बन्ध में वादी कौसर अली कुरैशी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह 29/01/2022 को 00।15 बजे एक सगाई समारोह से पत्नी संग वापस घर आ रहा था। एक दूसरी बाइक से पीछे उसका पुत्र अकरब रशीद भी आया और घर के बाहर बाइक खड़ी करने लगा, तभी क्षेत्र का ही एक मनबढ़ युवक शहरयार अख्तर “शेरा” पत्रकार पुत्र को रोककर उसको और उसके पिता तथा सम्बंधित अख़बार को गाली देने लगा और विरोध करने पर पत्रकार पुत्र अकरब रशीद पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया।

पीड़ित के आरोपों को आधार माने तो मनबढ़ युवक “शेरा” के अन्य साथी मौके से भाग गए थे जो पत्रकार को लगातार धमकी दे रहे है। पीड़ित का आरोप है कि इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है और उसकी सुरक्षा खतरे में है। उधर पुलिस ने मुख्य आरोपी शहरयार उर्फ़ शेरा को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पीड़ित पत्रकार ने खुद के सुरक्षा हेतु पुलिस से गुहार लगाई है।

यूपी एसटीएफ ने बिजेन्द्र को मुठभेड़ में ढेर किया    

संदीप मिश्र         लखनऊ। यूपी एसटीएफ को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने हत्यारे खुंखार विजय सिंह उर्फ बिज्जी उर्फ बिजेन्द्र सिंह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाश विजय सिंह सुपारी लेकर हत्या करता था। यूपी एसटीएफ ने अम्बेडकरनगर के विजय सिंह उर्फ बिज्जी उर्फ बिजेन्द्र सिंह को मुठभेड़ में ढेर किया, उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वह अपराध में लम्बे समय से संलिप्त था। खूंखार अपराधी विजय सिंह उर्फ बिज्जी उर्फ बिजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. अशोक कुमार सिंह, उम्र 48 निवासी खरगपुर थाना कोतवाली अकबरपुर, जिला अम्बेडकर नगर का निवासी था। वह शनिवार को भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में निकला था। गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास अंतर्गत उसको यूपी एसटीएफ की टीम ने घेरा। 

इसके बाद वह भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की। एसटीएफ की टीम ने उसका पीछा किया और परसपुर-नवाबगंज मार्ग पर वह मुठभेड़ में घायल भी हो गया। गंभीर रूप से घायल बिज्जी को एसटीएफ की टीम अस्पताल लेकर पहुंची। वहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।


सर्च अभियान के तहत 3 नक्सली गिरफ्तार कियें
गिरिडीह। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिरोध दिवस के दौरान घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस ने मुफस्सिल और ताराटांड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया। जहां तीनों फिर से किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि तीनों गिरफ्तार नक्सली खुखरा थाना क्षेत्र के राजू मुर्मू, अजीत बेसरा और विजय सोरेन हैं।
उनके पास से पुलिस ने 10 केजी का एक केन बम, 50 से अधिक नक्सली पोस्टर, एक कट्टा, एक जिंदा गोली व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नक्सली एक बार फिर से गिरिडीह में मोबाइल टावर और पुलिया उड़ाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए तीनों बैठक कर रहे थे। इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली, तो इलाके में घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों नक्सली 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं। एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 21 से 26 जनवरी तक मनाए गए प्रतिरोध दिवस के दौरान मधुबन और खुखरा में मोबाइल टावर और डुमरी के नुरंगों में पुल उड़ाने में तीनों नक्सली कृष्णा हांसदा के साथ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...