कर्ज से परेशान पिता-पुत्री का आत्मदाह, मुकदमा दर्ज
हैदराबाद। तेलंगाना के एक 45 वर्षीय कारोबारी ने अपनी पत्नी व 12 साल की बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। वहीं, दूसरी बेटी 80 फीसदी झुलसी हालत में अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है। पुलिस के अनुसार कर्जदाताओं द्वारा सताए जाने व कारोबार में घाटा होने से व्यापारी ने यह कदम उठाया। मामले में दर्ज एफआईआर में एक विधायक के बेटे का भी नाम है।
यह घटना तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के ओल्ड पल्वंचा क्षेत्र की है। पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। कारोबारी रामकृष्ण, उनकी पत्नी लक्ष्मी व बेटी साहित्या की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि आत्मदाह के लिए रसोई गैस की नली का इस्तेमाल किया गया।पुलिस ने शुरुआत में मामले को एक हादसा माना था, लेकिन आरंभिक जांच में आत्मदाह के सबूत मिले। पुलिस ने रामकृष्ण की कार से कुछ बिल व अन्य अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। रामकृष्ण द्वारा कथित तौर पर लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। उसमें आर्थिक परेशानी और पैसा उधार देने वालों के दबाव को भी खुदकुशी की वजह बताया गया है। सुसाइड नोट में स्थानीय विधायक वी. वेंकटश्वर राव के बेटे राघेवेंद्र का भी नाम है।
वेंकटेश्वर राव राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक हैं। राघवेंद्र फरार बताया गया है। उसने एक वीडियो संदेश में इस मामले में खुद की किसी भूमिका से इनकार किया है। उसने कहा कि वह इस परिवार को जानता है, लेकिन सुसाइड नोट में उसका नाम क्यों लिखा गया, वह नहीं जानता है। वह चाहता था कि रामकृष्ण अपनी मां से अच्छा व्यवहार करे। राघवेंद्र ने यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग को तैयार है।
पुलिस के अनुसार रामकृष्ण पल्वंचा में ‘मी सेवा सेंटर’ चलाते थे। दो माह पहले उन्होंने यह सेंटर बेच दिया था और आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में शिफ्ट हो गए थे। पुलिस का यकीन है कि कारोबारी ने यह कदम 30 लाख रुपये के कर्ज व बढ़ते दबाव के चलते उठाया है।
32 बोरी जीरा, 2 चोर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पंकज कपूर नैनीताल। हल्द्वानी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 32 बोरी जीरा, 5 बोरी धनिया, जबकि 6 पैकेट इलायची बरामद हुए हैं। पकड़े गए माल की कीमत करीब ₹3 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गया एक चोर पूर्वी चंपारण (बिहार) का रहने वाला है। जबकि दूसरा हल्द्वानी का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कलावती कॉलोनी, हल्द्वानी निवासी डेविड शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि उनके हीरा नगर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में मसाले के कट्टे चोरी हो गए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने तफ्तीश और जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए मसाले बरामद हुए। साथ ही आरोपियों के पास से एक ऑटो भी बरामद किया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों द्वारा चोरी के मसालों को एक घर में छुपा कर रखा गया, जिनको बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उसका नाम गगन पुत्र रामविलास मूल रूप से पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला है, जो हल्द्वानी में किराए में रहता है। दूसरा आरोपी अब्दुल रहमान हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.