शनिवार, 15 जनवरी 2022

32,000 शिक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

32,000 शिक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू    

नरेश राघानी              जयपुर। राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के पदों पर बम्पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-21 में सफल अभ्यर्थी 32,000 शिक्षक पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-2022 के तहत अध्यापकों के 32,000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। 

जिसके तहत लेवल-1 और लेवल-2, सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से श्रेणीवार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे। 


जम्मू: लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को पकड़ा

इकबाल अंसारी           श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा गया है। यह जम्मू की सुरक्षा टीमों के लिए बड़ी सफलता है। गिरफ्तारी के वक्त ये आतंकी हथियारों से लैस थे लेकिन पुलिस की टीम इनको पकड़ने में सफल रही। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, दारपोरा में एक ऑपरेशन के दौरान इनको पकड़ा गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को दारपोरा में सोपोर पुलिस द्वारा संयुक्त नाका पर 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 13 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला बरामद हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की और उसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।


हरियाणा: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ
राणा ओबरॉय        चंडीगढ़। किसानों की इनकम डबल करने के लिए हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की तरह ही है। इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी। इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी।
बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा। इस योजना की जानकारी के लिए बैंकों द्वारा शिविरों का आयोजन भी किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सक पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी दें। प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं। जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...