गुजरात एचसी के परिसर में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित
नरेश राघानी अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अपने परिसर में लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है और वादियों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जबकि जिनका व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है। उनके लिये कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया।
उच्च न्यायालय के महापंजीयक की ओर से मंगलवार को जारी परिपत्र के अनुसार ये पाबंदियां बुधवार से प्रभावी होंगी। परिपत्र के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार से अदालत परिसर में स्थित सभी कैंटीनों को बंद करने का भी आदेश दिया है। उसमें कहा गया कि अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए जांच अनिवार्य कर दी गई है, जिसमें सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाना और चिकित्सा जांच दल के साथ सहयोग को अनिवार्य किया गया है।
प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं के मामले में, न्यायिक पुलिस प्राधिकारियों द्वारा बंदी को न्यायिक जिला अदालत के समक्ष इस तरह पेश किया जाएगा ताकि पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायाधीश ऐसे व्यक्तियों के साथ डिजिटल तरीके से बातचीत कर सकें।”
उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि बार पुस्तकालय, संदर्भ पुस्तकालय और सभी बार कक्ष हर दिन दोपहर एक बजे तक बंद हो जाएं, और अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे किसी भी अदालत परिसर में बड़ी संख्या में न बैठें। परिपत्र में कहा गया है कि समय-समय पर जारी सरकारी सलाह का पालन करने के अलावा, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और हाथ मिलाने से बचने जैसे अन्य एहतियाती उपाय भी किए जाने चाहिए। गुजरात में, सोमवार को सात महीनों में सबसे अधिक कोविड-19 के 1,259 नये मामले सामने आए थे।
संक्रमण: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का दौर प्रारंभ हुआ
अमित शर्मा
चंडीगढ़। देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, और सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पंजाब में अब बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल सकते हैं।
ट्रेन यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं
कविता गर्ग
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुंबई एक वरिष्ठ नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि मुंबई में उपनगरीय ट्रेन यात्रा पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि शहर में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर बढ़ रही है और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) इससे निपटने के लिए कदम उठा रही है तथा हर प्रकार के संकट से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि उपनगरीय ट्रेन यात्रा पर किसी प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन यदि जरूरत पड़ती है तो महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 संबंधी राज्य कार्य बल के परामर्श से इस मामले पर निर्णय लेगी क्योंकि यह पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से संबंधित मामला है।
काकानी ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस के 90 प्रतिशत मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं है और केवल चार से पांच प्रतिशत मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है और गंभीर संक्रमण के मामलों की संख्या नगण्य है।
उन्होंने कहा, ”मुंबई के अस्पतालों में 30,500 बिस्तरों में से केवल 3,500 बिस्तरों पर मरीज हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाएं, वेंटिलेटर, आईसीयू सुविधाएं और अस्पताल के बिस्तर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।” मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नए मामले सामने आए जो 18 अप्रैल, 2021 के बाद से सर्वाधिक दैनिक संख्या है। इसके अलावा शहर में सोमवार को संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई।
सीएम अरविंद के बाद भाजपा सांसद संक्रमित मिलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश के सभी राज्यों के भीतर कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए चले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संक्रमित करने के बाद अब कोरोना ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
मंगलवार को ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि परसों यानी 2 जनवरी की रात से ही वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हल्का बुखार और जुकाम होने की वजह से सांसद मनोज तिवारी सोमवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में पार्टी के प्रचार के लिए भी नहीं जा पाए थे। उन्होंने जब अपनी कोरोना जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सतर्कता बरतते हुए भाजपा सांसद ने सोमवार को ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने आम जनमानस से कहा है कि कृपया वह अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी खुद ही दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि लक्षण हल्के हैं, फिर भी उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
दिल्ली: शनिवार और रविवार को रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते अब नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये ऐलान किया है। सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले। मनीष सिसोदिया ने कहा, डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।
सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। डबल डेकर बस को खींचा, दुनिया ने देखा ये वीडियो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीडीएमए के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देजनर वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे।इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।
2,000 से अधिक यात्रियों के साथ पोत को मुंबई भेजा
पणजी। गोवा आये कॉर्डेलिया क्रूज पोत को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 66 लोगों समेत सभी 2,000 से अधिक यात्रियों के साथ मुंबई वापस भेज दिया गया है। संक्रमित पाए गए कुछ यात्रियों ने गोवा के अस्पतालों में भर्ती होने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पोत को वापस भेजा गया। एक जहाजरानी एजेंसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
संक्रमित लोगों को पोत पर पृथक रखा जाएगा। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को बताया था कि क्रूज पोत पर सवार 2,000 से अधिक लोगों में से 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसी पोत पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल अक्टूबर में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर कुछ नामचीन लोगों के जुड़े होने का दावा किया था।
मुंबई से गोवा के लिए एक पोत पर नये साल की छुट्टी में निकले लोग सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि पोत के चालक दल का एक सदस्य रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिला था, जिसके बाद इस पर सवार सभी लोगों की जांच जरूरी हो गयी थी। ‘जेएम बक्सी एंड कंपनी’ के संचालन प्रबंधक गोविंद पेर्नुलकर ने बताया कि संक्रमित पाए गए 27 यात्रियों ने पोत से उतरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पोत को सोमवार रात साढ़े 11 बजे वापस भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए कुछ यात्रियों ने गोवा में कोविड-19 केंद्रों में भर्ती होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पोत को वापस भेजा गया। संक्रमित पाए गए 66 लोगों में से चालक दल के केवल छह सदस्य गोवा में पोत से उतरे। पेर्नुलकर ने कहा कि स्थिति पर विचार करने के बाद, दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने आदेश दिया कि सभी यात्रियों के साथ पोत को वापस मुंबई भेज दिया जाए।
उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्र में भेजे गए यात्रियों को पोत वापस लाया गया, जिसके बाद पोत मुंबई के लिए रवाना हुआ। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीजों को पोत पर पृथक रखा जाएगा। पेर्नुलकर ने बताया कि संक्रमित पाए गए कुछ लोग अपने परिवारों के साथ आए थे और उनके परिवारों के कुछ सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए थे। उन्होंने बताया कि पोत के मंगलवार दोपहर तक मुंबई पहुंच जाने की संभावना है।
प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव, आइसोलेट रहने की सलाह
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी है। प्रियंका गांधी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक स्टाफ कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, डॉक्टर की सलाह पर मैं आइसोलेट हूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी।’
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के भेजे गए 84 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन वेरियंट की पुष्टि हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए,वहीं एक मरीज की मौत हो गई है।
बता दें कि राजधानी का संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही है, वहीं, आज 1509 मरीजों को छुट्टी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 6.46 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को मिले नए मामलों के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,58,220 तक पहुंच गई है, जिनमें 14,22,124 मरीज ठीक हुए हैं।
वहीँ संक्रमण के चलते आज तक 25100 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि, राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार पार हुई है।
तीसरी लहर की आशंका को लेकर सतर्क सरकार
दुष्यंत टीकम रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के साथ ही अब तीसरी लहर की आशंका को लेकर राज्य सरकार सर्तक हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आपात बैठक की। सीएम ने बैठक के बाद कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं को हतोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। सीएम ने लॉकडाउन के सवालों को लेकर कहा कि लॉकडाउन सबसे अंतिम विकल्प होगा। इससे पहले भीड़ और बड़े आयोजनों को रोकने पर फोकस होगा।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संकट तीसरी लहर के रूप में आने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग ली है। उन्होंने कहा है कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। प्रदेश में लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कोरोना सुनामी की तरह आएगा और उतनी ही तेजी से चला जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि अगले एक दो दिनों में बड़े फैसले करने होंगे।” श्री सिंहदेव ने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि लोगों का अन्य राज्यों से जाना लगा हुआ है। उन्होंने खुद को कारोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों का दौरा मैंने अपने राजनीतिक कारणों से किया। अभी जो लक्षण है, उससे लग रहा है कि कोरोना के नया वैरिएंट आ चुका है। वह ओमिक्रॉन भी हो सकता है।
टीएमसी के नेता व गायक बाबुल की रिपोर्ट पॉजिटिव
मिनाक्षी लोढी कोलकाता। भाजपा से पूर्व विधायक व राज्य मंत्री रहे वर्तमान में टीएमसी के नेता व गायक बाबुल सुप्रियो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके साथ साथ उनके पिता, पत्नि और स्टाफ के कई लोगों में भी कोरोना संक्रमण की जानकारी उनके द्वारा ट्वीट करके दी गई है। बता दें की वर्ष 2021 में भी वे 2 बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अप्रैल में उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं थीं। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे है और इस बार संक्रमण के शिकार लोगों में कई राजनेता भी शामित हैं। रविवार शाम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरोनो संक्रमित हुए।
मंगलवार सुबह ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी इसके बाद सांसद मनोज तिवारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई था और अब बाबुल सुप्रियो ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की। बता दें की कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री में प्रियंका गांधी में भी कोरोना के लक्षण दिखे थे और उनके संपर्क में कई लोग संक्रमित पाए भी गए थे जिसके कारण वे भी आइसोलेशन में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.