यूके: 24 घंटे में कोरोना के 2,490 नए मामलेें मिलें
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ शनिवार को फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में शनिवार को कोरोना के कुल 2,490 नए मामलेें सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 72,917 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2,320 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 39,632 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2,490 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 1005, हरिद्वार से 241, नैनीताल से 222, उधमसिंह नगर से 108, पौडी से 125, टिहरी से 79, चंपावत से 20, पिथौरागढ़ से 134, अल्मोड़ा 127, बागेश्वर से 93, चमोली से 118, रुद्रप्रयाग से 186, उत्तरकाशी से 32 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने और पहली से नौवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का शनिवार को फैसला किया। सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और गोवा से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच को जारी रखने का भी फैसला किया। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में विशेषज्ञों एवं अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि 31 जनवरी से कोई रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू नहीं होगा।
अशोक के साथ मौजूद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने कहा कि पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे। सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। सभी को विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक व्यवहार करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.