शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन, मौका

2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन, मौका    

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। यहां 2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) पास हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं तो सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। 

योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआईट सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्य आवेदकों की उम्र 17 जनवरी 2022 को कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2.51 लाख नए मामलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई। अच्छी बात ये रही कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक हुए। 

खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए। गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे। वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

13 मेट्रो सिटी में 5जी सर्विस रोलआउट करेगा जियो 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने ऐलान किया है कि रिलायंस जियो पहले चरण में भारत के 13 मेट्रो सिटी में 5जी सर्विस रोलआउट करेगा। साथ ही जियो की मानें, तो कंपनी भारत के करीब 1000 शहरों में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की तरफ से स्वदेशी 5जी नेटवर्क तकनीक पर काम किया गया गया है। इसमें हार्डवेयर, से लेकर सभी कंपोनेंट 5जी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

रिपोर्ट के मुताबिक जियो 5जी नेटवर्क पर पर हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। जिसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 420एमबीपीएस होगी। जबकि अधिकतम अपलोडिंग स्पीड 412 एमबीपीएस रहेगी। इस दौरान लेटेंसी 11एम्स और 9एम्स होगी। अगर जियो की 4जी स्पीड से तुलना करें, तो जियो 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 8 गुना ज्यादा होगी। वही अपलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 15 गुना ज्यादा होगी। मौजूदा वक्त में जियो की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 46.82 एमबीपीएस है। जबकि अपलोडिंग स्पीड 25.31 एमबीपीएस है। यह टेस्टिंग मुंबई के जियो 5जी नेटवर्क पर की गई है। 

हालांकि जब वास्तव में नेटवर्क उपलब्ध होंगे, तो इस 5जी स्पीड में थोड़ बहुत बदलाव देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक जब वास्तव में नेटवर्क उपलब्ध होगा, तो ज्यादा संख्या में यूजर्स मौजूद होंगे। ऐसे में उम्मीद है कि मौजूदा जियो 5जी की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग नेटवर्क में गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगर 4जी नेटवर्क की टेस्टिंग की बात करें, तो जब साल 2016 में जियो 4जी नेटवर्क लॉन्च हुआ था, उस वक्त जियो 4जी की स्पीड टेस्टिंग के दौरान करीब 135 एमबीपीएस थी। जो बाद में घटकर 25 से 30एमबीपीएस रह गयी।

'ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया' ने बायोटेक को मंजूरी दीं 
अकांशुु उपाध्याय          नई दिल्ली। 'ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया' ने इंट्रानैसल बूस्टर डोज ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने उन लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाने का प्रस्ताव दिया है जिन्हें पहले से ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन लगाई गई है।
भारत बायोटेक का लक्ष्य 5,000 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल करना है। इसमें 50 फीसदी कोविशील्ड और 50 फीसदी कोवैक्सीन लगवाए हुए लोग शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि दूसरी डोज और तीसरी डोज के बीच में छह महीने का गैप हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, अगर ट्रायल समय पर किए जाते हैं तो भारत को मार्च में इंट्रानैसल बूस्टर वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी।
नोवेल एडेनोवायरस वेक्टर पर आधारित बीबीवी 154 कोविड-19 के खिलाफ एक इंट्रानैसल वैक्सीन है, जो एलजीजी, म्यूकोसल एलजीए और टी सेल रिस्पांस को बेअसर करने के लिए इम्युन सिस्टम को तैयार करती है, खास बात यह कि यह नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण और फैलने दोनों को रोकने में कारगर है, चूंकि यह टीका सुई मुक्त है, इसलिए इससे चोटों और संक्रमणों का खतरा कम हो जाता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...