मुर्गा हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। नवगछिया थाना क्षेत्र में मुर्गा व्यवसाई हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। ज्ञातव्य हो कि 18 दिसंबर को अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मु. एहसान की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था।
मृतक के पिता के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एहसान नवगछिया बाजार से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था।
54 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को अरेस्ट किया
दुष्यंत टीकम
गरियाबंद। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मंगलवार को पुलिस की टीम ने एक सब्जी से भरी पिकअप को रोककर चेकिंग की। जिसमें 54 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मंगलवार को पुलिस की टीम ने एक सब्जी से भरी पिकअप को रोककर चेकिंग की, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 54 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी पिकअप में अतिरिक्त बॉक्स बनाकर उड़ीसा से गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजे की कुल कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए आंकी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.