कैराना ब्लाक के ग्राम में सभा का आयोजन किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद कैराना ब्लाक के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हो कांग्रेस का हाथ थामा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्शीद आलम समाजसेवी द्वारा कैराना के ग्राम ककोर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें खुर्शीद आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा खुर्शीद आलम समाजसेवी ने कहां 32 साल हो गए हैं। हम सिर्फ इस्तेमाल ही होते आ रहे हैं। जब भी चुनाव आते हैं। हमसे अन्य दलों के नेता बड़े-बड़े वादे कर वोटों को ठगने का काम करते हैं। ग्राम वासियों ने यह भी कहा की भारत की आजादी से लेकर आज तक एक स्कूल तक नही बना यह भी आरोप लगाया। ग्राम में ना तो कोई स्कूल है। इसी कारण बच्चों को पढाई से वंचित होना पड़ रहा है। नहीं पर्याप्त पानी के नल है ओर नही पानी की निकासी ग्राम पंचायत है। जबकि उत्तर प्रदेश में सरकारे आती-जाती रही है। इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही इस ग्राम का विशेष ध्यान रखा जाएगा वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दे।ग्राम वासियों की पीड़ा से अवगत कराया जाएगा। दीपक सैनी ने कहां इस ककोर गांव मे जनहित के बहुत मुददे सामने आए हैं।
इन मुददो की आवाज उठाने का काम हम सब करेंगे ओर ककोर गाँव की घरेलू भूमि संडक के चोडी करण मे सरकार द्वारा भूमि ली गई हैं। जिसका ककोर गाँव वासियों को अभी तक मुवावजा नही मिल पा रहा है।गुमराह किया जा रहा हैं ।
मगर हम गलत नही होने देंगे। कांग्रेस सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है व कांग्रेस पार्टी न इस देश को बनाया है और सभी देशवासी को सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। नगर अध्यक्ष शमशीर खान कैराना ने कहां ग्राम वासियों की हर एक आवाज को हाथ के पंजे के झंडे के नीचे उठाने का काम किया जाएगा। गांव की समस्याओं को दूर कराने हेतु समय-समय पर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने का काम कांग्रेस परिवार द्वारा किया जाएगा। इसी कड़ी में अश्वनी शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रमुख समाजसेवी दीपक सैनी, शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमशीर खान, कैराना शहर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश कटारिया, आरिफ सोहनजनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सीमा जाटव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली राशिद चोधरी, जिला महासचिव डाॅ. मुन्हवर पवार कैराना ब्लाक अध्यक्ष शमशीर खान, कैराना शहर अध्यक्ष
नफीस अली, जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शामली कांग्रेस सलमान राणा, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस इन्तज़ार, कैराना ब्लाक अध्यक्ष किसान न्याय पंचायत अध्यक्ष गयूर कूड़ाना, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, अंकित गुर्जर, टिनु कश्यप, श्रावन कश्यप, संदीप प्रजापति, रिकित गुर्जर, शाहिद गुलशाद, नासिर सादिर, हानिफ खुरशेद, नसीम भुरा, शोकिन मेहरबान, अनवर सलमान, अनीस सोयब, दिलशाद आसमोहमद सन्ना आदि लोग शामिल हुए।
प्रतिनिधियों की राजनीतिक क्षेत्र में भारी उपेक्षा
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। वाल्मीकि समाज अपने हकों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। अरविंद झंझोट शामली 15 अक्टूबर 2021 राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने एक प्रेस बयान में कहां है कि पूरे भारतवर्ष में देश आजाद होने के पश्चात जितना विकास वाल्मीकि समाज का होना चाहिए था उतना विकास नहीं हो पाया है। वाल्मीकि समाज विकास की दौड़ में बहुत पीछे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में और राजनीतिक क्षेत्र में बहुत पीछे की पंक्ति में वाल्मीकि समाज खड़ा है और वाल्मीकि समाज के समाजिक प्रतिनिधियों की राजनीतिक क्षेत्र में भारी उपेक्षा हो रही है। देश में एवं उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि समाज की राजनीतिक क्षेत्र में भारी उपेक्षा हो रही है। उत्तर प्रदेश में 30 साल पूर्व प्रदेश में वाल्मीकि समाज से कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय चौधरी हरि सिंह वाल्मीकि कांग्रेस शासनकाल में बनाए गए थे और केंद्र में भी कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि समाज से कैबिनेट केंद्रीय गृहमंत्री एवं राज्यपाल बिहार प्रदेश एवं देश के कैबिनेट केंद्रीय संचार मंत्री स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह को बना करके वाल्मीकि समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया था। उसके पश्चात से वाल्मीकि समाज से कोई केंद्र में कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया और नहीं उत्तर प्रदेश में कोई कैबिनेट मंत्री वाल्मीकि समाज से नहीं बनाया गया। वाल्मीकि समाज के साथ में राजनीतिक पार्टियां दिखावा कर रही हैं और उनके वोट लेने के लिए वोट की राजनीति की जा रही है और वाल्मीकि समाज का देश के अनेकों प्रदेशों में उत्पीड़न हो रहा है। आज वाल्मीकि समाज बेरोजगारी आर्थिक तंगी एवं गरीबी से जूझ रहा है। जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वाल्मीकि समाज काफी वर्षों से स्थानीय निकायों में अस्थाई रूप संविदा सफाई कर्मचारियों एवं ठेके व्यवस्था में कम वेतन परकार्य कर रहा है। जिसमें सरकार द्वारा नतो इनका वेतन बढ़ाया गया है और ना ही इन्हें परमानेंट किया गया है। आज आउटसोर्सिंग ठेके व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बहुत कम वेतन और प्रति महा बीत जाने पर 18 से 20 तारीख तक वेतन दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वाल्मीकि समाज के पास रोजी रोजगार की व्यवस्था ना होने पाने की वजह से गांव को छोड़कर शहरों की ओर रोजगार की तलाश में जाना पड़ रहा है।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वाल्मीकि समाज के लोगों को रोकने के लिए प्रत्येक गांव में 5 सफाई कर्मचारी एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था कराई जाए और प्रत्येक परिवार में पति या पत्नी को एक रोजगार दिलाए जाने की व्यवस्था कराई जाए और 200000 से ₹500000 का बेरोजगारों को अपना व्यवसाय रोजगार शुरू करने के लिए आधी छूट पर ऋण दिलाए जाने की व्यवस्था कराई जाए और पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक प्रदेश में देश को स्वच्छ बनाने के लिए 1 लाख सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थानीय निकायों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक प्रदेश में कराई जाए। वाल्मीकि समाज के अस्थाई सफाई कर्मचारियों के लिए एवं बेरोजगारों के लिए श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की व्यवस्था कराई जाए। इन तमाम समाज की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमारा संगठन संघर्षरत है। समाज को एकजुट होकर समाजिक हित के लिए वाल्मीकि समाज के सभी संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। वाल्मीकि समाज की समस्याओं का समाधान कराने के लिए अपने-अपने जनपदों से आवाज उठाएं और जिला प्रशासन द्वारा उक्त मांगों को लेकर संघर्ष करें और ज्ञापन सरकार को भिजवाए जाने की अपील की उक्त अवसर पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि, जिला संयोजक अरुण झंझोट, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, वर्गिस झंझोट देवानंद, बाल्मीकि प्रमोद कश्यप आदि उपस्थित रहे।
साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
गोपीचंद
बागपत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत व कल्याण भारती सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम न्यालय द्वारा आम नागरिकों व छात्रों में विधिक साक्षरता हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम जो आजादी के 75 वे भारत अम्रत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक, अन्य सामाजिक संस्थाओं व सरकारी विभागों और समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा पूरे देश में आयोजित हैं। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी पोस्टर पम्पलेट और मोखिखता के आधार पर देश के नागरिकों को साक्षर व जागरूक करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। और साथ ही बताया जा रहा है कि जनता को सस्ता और शुलभ न्याय कैसे प्राप्त हो सकता है और कल्याण कल्याण भारती के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि आज 15 अक्टूबर छात्र दिवस व दसहरा के शुभ अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सयुंक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन आज बड़ौत नगर में और आस पास किया है। और नगर में बढ़ते फ्लू के प्रकोप से बचाव के लिये होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का निःशुल्क वितरण किया।
कार्यक्रम में संस्थान की ओर से गोपी चन्द सैनी के साथ सुनील चौहान, आलम खान, रणजीत फौजी, नीलम तोमर, अंकुर मुंख्या,बाबूराम, राजेश पांचाल, कर्ण फौजी, वरुण तोमर जय भगवा सिंह, रामकुमार, साथ रहें।
प्रतिस्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया
कौशाम्बी। दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र अजमतपुर, बीच का पुरवा रसूलपुर मढिया मई सैनी क्षेत्र की कुछ चौकियां सहित नगर पंचायत में प्रतिस्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने मंगल कामना के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ससुर खदेरी नदी में विसर्जित किया है।दोपहर बाद श्रद्धालुओ ने गाजे बाजे डीजे के साथ पूजा स्थल से शोभायात्रा निकाली जो नगर के गलियों में जयकारा लगाते रहे शोभायात्रा में हजारों नर नारी बच्चे बूढ़े नवजवान शामिल रहे। नवरात्रि भर मां जगत जननी का गुणगान करके गुरुवार को नवमी को पूजन कर कन्या भोज का आयोजन कर भक्तो ने आदि शक्ति दुर्गा मां को दशमी को विदा किया है।
हालांकि इस वर्ष कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए भक्तों ने शासन द्वारा निर्धारित किये गए नियम निर्देशों का पालन करते हुए इस त्योहार को मनाया है। बीती रात नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 12 नयानगर में आयोजकों ने भक्ति मय रंगारंग का कार्यक्रम भी करवाया आयोजकों ने शाम भंडारे का आयोजन भी किया। जिसमें नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है। ततपश्चात कथावाचक जिनका कार्यक्रम पिछले 9 दिनों से चल रहा था जिसमे नगर के भक्त सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त आकर संगीतमय भक्ति रसों का श्रवण कर माँ के पंडाल में शेरावाली का जयकारा लगाते रहे उपस्थित लोग मा के जयकारे पर झूमते रहे बीच बीच मे छोटे छोटे बच्चों द्वारा झांकियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
वहीं, आज शुक्रवार दोपहर बाद शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे नगर पंचायत में घुमाते हुए ससुर खदेरी नदी में प्रतिमा विसर्जन किया है। विसर्जन स्थल के पास नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने नगर के कर्मचारियों के सहयोग से टेंट,शुद्ध जल कुर्सी आदि की व्यवस्था कर अपनी महती भूमिका अदा की किसी तरह का हुड़दंग अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए सैनी कोतवाल तेजबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह मय हमराहियों मौजद रहे।
सन्तलाल मौर्य